क्षेत्रीय
24-Apr-2020

राज्य शासन के प्रयासों से कोटा में अध्ययन कर रहे बालाघाट के 56 छात्र-छात्रायें बसों से आज 24 अप्रैल को प्रात: 2 बजे जिले के कंजई बार्डर से वारासिवनी होते हुए बालाघाट पहुंचे । कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर कोटा से लाये गये सभी बच्चों की लालबर्रा के एक प्रायवेट कालेज परिसर में थर्मल स्क्रीनिंग की गयी और उन्हें सेनेटाइज किया गया । इन बच्चों को 14 दिन होम क्वारेंटाइन किया जायेगा । बच्चों ने बालाघाट पहुंचने पर प्रसन्नता जाहिर की ।............जिला प्रशासन के निर्देश पर श्री विकास रघुवंशी, परियोजना अधिकारी, जिला पंचायत, भगवानदास कुमरे, नायब तहसीलदार, लामता एवं श्री नलिन बिसेन, पटवारी कोसमी को कोटा राजेस्थान छात्रों को लाने भेजा गया था । कोटा से घर वापस आने पर सभी बहुत खुश हैं।


खबरें और भी हैं