पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को मीडिया से चर्चा की इस दौरान उन्होंने सबसे पहले देश एवं प्रदेश वासियों को भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी उन्होंने बयान देते हुए कहा कि भगवान महावीर का त्याग और समर्पण हम सबके लिए वंदनीय है इसके बाद उन्होंने राजनीतिक सवालों के जवाब देते हुए कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लोग उनके संपर्क में हैं । लेकिन उनका फोकस जमीन से जुड़े हुए और लोगों से जुड़े हुए जनाधार वाले नेताओं पर है । इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यदि कोई सवाल उठा रहा है तो प्रधानमंत्री जी को उस पर जवाब देना चाहिए वह देश की जनता के सामने साबित करना चाहिए । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और उसके विधायकों का बुरा हाल है और आज हर सरकार के सर्वे में यह बात स्पष्ट हो रही है ।