क्षेत्रीय
11-Jan-2023

मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग में इई अटेंडेंस को लागू करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं । ई अटेंडेंस को लेकर मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी एवं संविदा कर्मचारी महा मोर्चे ने इसका विरोध किया है मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने बयान देते हुए बताया कि कई बार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इमरजेंसी ड्यूटी कैंप की ड्यूटी फील्ड की ड्यूटी वीआईपी ड्यूटी धार्मिक स्थानों पर ड्यूटी सहित चुनाव में तक स्वास्थ्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है । इस तरह के कार्यक्रमों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार अपनी सेवाएं देते हैं । जिस को दृष्टिगत रखते हुए ई अटेंडेंस द्वारा उपस्थिति दर्ज होने में कई सारी समस्याएं हैं । इसलिए महा मोर्चा द्वारा इसका विरोध किया जाता है । और इसे लेकर गुरुवार दोपहर 1:00 बजे शासकीय जिला अस्पताल 1250 के बाहर कर्मचारियों द्वारा सांकेतिक तौर पर विरोध प्रदर्शन भी दर्ज कराया जाएगा । प्रमोद तिवारी ने बताया कि इस तरह की व्यवस्था सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में ही नहीं बल्कि अन्य विभागों में भी लागू होना चाहिए ।


खबरें और भी हैं