क्षेत्रीय
इंदौर के ग्रामीण हाट बाजार में चल रहे आदि महोत्सव में जनजातीय संस्कृति, हस्तकला और वाणिज्य का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। भारत के सभी राज्यों से आए जनजातियों द्वारा हस्तशिल्पों का संग्रह एक ही जगह देखने को मिल रहा है। आदि महोत्सव में शामिल होने उत्रर प्रदेश के वाराणसी से आए बलीराम आदिवासी संसकृति को आगे बढ़ाने के लिए आदिवसियों द्वारा बनाए गए लकड़ी के क्राफ्ट और स्टोन को लेकर आए है उनसे बात की ईएमएसटीवी की संवाददाता अंकिता दिवान ने ।