गुरुवार को बाजार बढ़त के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 80 अंक ऊपर 39,165.80 पर और निफ्टी 31 अंक ऊपर 11,566.20 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बुधवार को बीएसई 185.23 अंक ऊपर 39,086.03 पर और निफ्टी 64.75 पॉइंट ऊपर 11,535.00 पर बंद हुआ था। कल सुबह बीएसई सेंसेक्स 8 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 39 हजार स्तर के नीचे और निफ्टी 11,500 के स्तर के पास खुला था। निफ्टी में भारती इंफ्राटेल का शेयर 4 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट का शेयर 8 फीसदी के बढ़त साथ बंद हुआ था। बेटी के भविष्य को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अगर आप बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतर विकल्प हो सकता है. केंद्र सरकार की इस योजना में लाभार्थी तीन गुने से ज्यादा पैसा वापस पा सकते हैं. यही नहीं इस योजना में निवेश से आपको टैक्स में भी छूट मिलती है. इस योजना के तहत आप कम से कम 250 रुपये की राशि से खाता खुलवा सकते हैं. हालांकि, इस योजना के तहत आप सालाना ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये की राशि जमा कर सकते हैं और 21 साल बाद आपको करीब 68 लाख रुपये तक का रिटर्न मिलता है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज डीजल ग्राहकों को बड़ी राहत दे दी है। 32 दिनों के बाद डीजल के दाम में कटौती हुई है। दिल्ली में डीजल के दाम में आज 16 पैसे की कटौती हुई है। हालांकि पूरे देश में आज पेट्रोल के दाम स्थिर हैं। इससे पहले 16 मार्च को पूरे देश में डीजल के दामों में 14 से 17 पैसों तक की कटौती की गई थी। इससे पहले 16 मार्च को पूरे देश में डीजल के दामों में कटौती की गई थी। जबकि तक से डीजल की कीमत में 32 बार बढ़ोतरी की गई है। बीते जुलाई में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया था। केंद्र सरकार का वित्तीय घाटा इस कारोबारी साल (2020-21) में बढ़कर जीडीपी के 8 फीसदी से ऊपर जा सकता है। यह बात कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक ताजा रिपोर्ट में कही गई है। सरकार अपनी आमदनी से जितना ज्यादा खर्च करती है, उसे वित्तीय घाटा कहते हैं। कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स ने सोमवार को कहा था कि कोरोनावायरस के कारण टैक्स कलेक्शन घटने और राहत पर खर्च बढ़ाए जाने की वजह से इस कारोबारी साल के पहले चार महीने (अप्रैल-जुलाई) में ही वित्तीय घाटा पूरे 12 महीने के लिए तय की गई सीमा के 103.1 फीसदी पर पहुंच गया है। केंद्र सरकार अब सरकारी कैलेंडर, डायरी, शेड्यूलर और इसी तरह की अन्य सामग्री की छपाई नहीं करेगी। वित्त मंत्रालय ने तमाम मंत्रालयों और विभागों में छपने वाले सरकारी डायरी, कैलेंडर समेत सभी तरह के ग्रीटिंग्स पर रोक लगाते हुए इसे डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराने का फैसला किया है। अब यह सामग्री डिजिटल फॉर्म में उपलब्ध होगी। कोरोना काल में सरकार अपने खर्चों में कटौती करने में लगी है। साथ ही डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार ने यह फैसला लिया है। इस समय हर कोई डिजिटल को अपना रहा है, जिस वजह से तमाम मंत्रालयों में सरकारी विभागों में डायरी, ग्रीटिंग कार्ड, कॉफी टेबल बुक, कैलेंडर को डिजिटल किया जाएगा। अहमदाबाद-मुंबई रूट पर पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के बाद भारतीय रेलवे दिल्ली और अहमदाबाद समेत 7 रूट्स पर बुलेट ट्रेन की सौगात दे सकता है। इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है, जिसके तहत उसने नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया से हाथ मिलाया है। जानकारी के मुताबिक एनएचएआई नई बुलेट ट्रेनों के लिए जमीन का अधिग्रहण करेगा। इसके अलावा रेलवे ने हाई स्पीड और सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए 7 नए रूटों की पहचान की है, जहां जल्द ही और बुलेट ट्रेनें चलाई जा सकती है। बता दें कि हाई स्पीड कॉरिडोर पर ट्रेन 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। जबकि सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर पर ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने बुधवार को कहा कि इस कारोबारी साल की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में उसका कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 55 फीसदी घटकर 2,079.60 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 4,629.67 करोड़ रुपए था। इस दौरान कंपनी की बिक्री 17,007.10 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 23,223 करोड़ रुपए थी। भारत ने ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) के मामले में 4 नंबर का इजाफा किया है। अब यह वैश्विक स्तर पर 48 वें नंबर पर आ गया है। यानी टॉप 50 के अंदर भारत शामिल हो गया है। इससे पहले इस इंडेक्स में पिछले साल भारत का स्थान 52 वें नंबर पर था। इसका मतलब यह हुआ कि देश अब उन्नतिशील देशों में अपनी पोजीशन मजबूत कर रहा है। चीन इसमें 14 वें नंबर पर है। वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन हर साल ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रैंकिंग जारी करता है। इस वर्ष, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, यू.एस., यू.के. और नीदरलैंड वार्षिक रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है। कोरोना काल में रिटेल निवेशकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) ने बुधवार को बताया कि सक्रिय डीमैट खातों की कुल संख्या 2.5 करोड़ के पार हो गई है। सीडीएसएल द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च से अब तक लगभग 28 लाख नए रिटेल अकाउंट खुले हैं। जानकारों का मानना है कि बड़ी संख्या में खुले रिटेल अकाउंट के चलते स्माल कैप और मिड कैप स्टॉक्स में कोरोना संकट में भी अच्छी रिकवरी दिखी। फॉर्च्यून मैग्जीन ने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और उनकी बेटी ईशा अंबानी को दुनिया के 40 साल से कम उम्र के सबसे ज्यादा प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किया है। दोनों को टेक्नोलॉजी सेक्शन में इस लिस्ट में जगह दी गई है। मैग्जीन ने अपने आर्टिकल में लिखा है- आकाश और ईशा अंबानी भारत के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बच्चे हैं। दोनों के जियो बोर्ड में शामिल होने के बाद कंपनी का बिजनेस 65 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 47.6 लाख करोड़ रु) बढ़ा है।