क्षेत्रीय
06-Jun-2023

सीहोर के ग्राम मुंगावली में ढाई साल की बच्ची खुले बोर में गिरी को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम और जिला प्रशासन की टीम रवाना हुए लड़की के पिता का नाम राहुल बताया जा रहा है वह खेत पर ही रहेते थे बताया 2 महा पहले ही बोर करवाया था कम से कम 200 फिट गहरा बताया जा रहा है।


खबरें और भी हैं