#kamalnath #hindinews #mpnews शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश कांग्रेश परिवहन प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित किया । बैठक उन्होंने श्यामला हिल्स स्थित अपने निवास पर ली । इस बैठक में परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरिंदर सिंह पांधें प्रकोष्ठ के प्रवक्ता सुशील सालुंके सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे । इस दौरान परिवहन प्रकोष्ठ ने वर्तमान समय में ट्रांसपोर्टिंग में जो समस्याएं आ रही उनसे कमलनाथ को अवगत कराया । समस्याओं को लेकर कमलनाथ ने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है । और कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी तमाम समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा । वर्तमान समय में ट्रांसपोर्टरों के सामने नेशनल हाईवे पर बने थाने परिवहन चौकियां और अवैध वसूली जैसी बड़ी समस्याएं बनी हुई हैं ।