क्षेत्रीय
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस विचार दर्शन यात्रा निकालने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में पीडब्लूयडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इसकी जानकारी दी। उन्होने कहा कि विचार दर्शन यात्रा के दौरान गांधी दर्शन के प्रचार-प्रसार के लिए स्कूलों, कॉलेजों और पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होने कहा कि गांधी जी के विचारों को समझना ही जरूरी नहीं है बल्कि उनके विचारों को जीवन में भी उतारना चाहिए ।