कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा की नातिन सौंदर्या ने की आत्महत्या कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की नातिन सौंदर्या ने आत्महत्या कर ली है। घटना शुक्रवार की है। सौंदर्या येदियुरप्पा की दूसरी बेटी पद्मावती के बेटी थीं। सौंदर्या की बॉडी उनके अपार्टमेंट में लटकी मिलीं। भाजपा ने जारी की 91 प्रत्याशियों की लिस्ट भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 91 प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी की है। अब तक 294 प्रत्याशियों का ऐलान हो चुका है। नई लिस्ट में 13 मंत्री हैं। कुंडा से सिंधुजा मिश्रा को टिकट दिया गया है। अब नियोकोव वैरिएंट से दहशत ओमिक्रॉन के बाद अब कोरोना के नए वैरिएंट नियोकोव ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। वुहान के वैज्ञानिकों ने इसे लेकर बड़ा दावा किया है। इनका कहना है कि यह वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका में मिला है। इसकी संक्रमण और मृत्यु दर दोनों ही बहुत ज्यादा है। इसके हर तीन मरीजों में से एक की जान जा सकती है। बता दें कि वुहान वहीं शहर है, जहां से 2020 में कोरोना महामारी फैली थी। बसपा ने किया 53 नामों का ऐलान बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को चौथे चरण के 53 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। लिस्ट में सबसे अधिक मुस्लिम प्रत्याशी हैं। 16 मुस्लिमों को टिकट दिया गया है। वहीं, 7 ब्राह्मण और 5 महिलाओं को मैदान में उतारा गया है। इराक की राजधानी में रॉकेट से हमला बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को छह रॉकेट दागे गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सभी रॉकेट्स नष्ट कम से कम छह रॉकेटों को मार गिराया गया और वे रनवे के पास गिरे। हलवा नहीं मिठाई से होगी बजट की शुरुआत 1 फरवरी को केन्द्रीय बजट 2022-23 पेश होने वाला है। यह बजट पिछले साल की तरह ही पेपलेस होगा। जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। पिछले साल की तरह इस बार भी 'यूनियन बजट मोबाइल ऐप' पर बजट के डॉक्यूमेंट मौजूद रहेंगे।NCC की प्रमोशन में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने SC और ST के लिए प्रमोशन में आरक्षण की शर्तों को कम करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य SC और ST के कर्मचारियों को प्रमोशन में रिजर्वेशन देने से पहले क्वॉन्टेटिव डेटा जुटाने के लिए बाध्य है। भाजपा के 12 विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत जुलाई 2021 में निलंबित हुए महाराष्ट्र भाजपा के 12 विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने मानसून सत्र के दौरान विधानसभा स्पीकर द्वारा एक साल के लिए निलंबित किए जाने के फैसले को असंवैधानिक करार दिया है। साथ ही सभी विधायकों का निलंबन भी रद्द कर दिया गया है।