राष्ट्रीय
20-Dec-2019

1 नागरिकता संशोधन कानून की आग में देश धधक रहा है. भाजपा शासित राज्यों सहित 11 प्रदेशों में इस कानून के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. 5000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. कई जगह हिंसा और आगजनी की खबर है. 2 देश की राजधानी दिल्ली और व्यावसायिक राजधानी मुंबई भी प्रदर्शन की गिरफ्त में रहे. दिल्ली में 20 मेट्रो स्टेशन 7 घंटे तक बंद रहे. 19 उड़ानों को रद्द किया गया और 16 उड़ानें रोकी गई. मुंबई में अगस्त क्रांति मैदान पर बड़ी रैली के कारण सड़क जाम हो गई. 3 उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हिंसा करने वालों की पहचान हो गई है उनकी संपत्ति नीलाम की जाएगी. उधर विरोध के बीच गुजरात में आज से नागरिकता कानून पर अमल होगा 3500 हिंदू शरणार्थियों को पंजीयन के उपरांत नागरिकता दी जाएगी. 4 अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट का ऐलान मकर संक्रांति तक हो सकता है. इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह की विहिप और संतों के प्रतिनिधियों के साथ चार बैठकें हो चुकी हैं. विश्व हिंदू परिषद ने साफ कर दिया है कि ट्रस्ट में सिर्फ रामानंद संप्रदाय के लोगों को शामिल किया जाए. 5 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि कुछ ऐसे तत्व हैं जो भारत में शांति नहीं देखना चाहते और नेपाल के रास्ते घुसपैठ कर रहे हैं. उन्होंने सशस्त्र सीमा बल के 56 वें स्थापना समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 1 साल में दो पाकिस्तानियों समित 54 घुसपैठियों को सीमा पर पकड़ा गया है. 6 निर्भया मामले में दरिंदे पवन गुप्ता का नाबालिग होने का दावा खारिज करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में वकील पर भी 25000 रुपए का जुर्माना लगाया है और पैंतरेबाजी करने वाले वकील के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश भी दिया है. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई 24 जनवरी तक टाल दी थी लेकिन निर्भया के वकील के विरोध के बाद अपना आदेश वापस ले लिया. 7 केंद्र सरकार ने एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड के तहत राशन कार्ड का स्टैंडर्ड फॉर्मेट तैयार किया है. राशन कार्ड नंबर 10 अंकों का होगा, जिसमें से पहले 2 अंक राज्य के, अगले अंक कार्ड संख्या तथा अन्य परिवार के प्रत्येक सदस्य की पहचान के लिए होंगे. 8 रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ ने ओडिशा के तट पर स्थित चांदीपुर परीक्षण रेंज से गुरुवार को पिनाका मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया है. यह मिसाइल 75 किलोमीटर तक सटीक निशाना लगा सकती है. 9 पाकिस्तान में देशद्रोह के मामले में पूर्व सेना प्रमुख और राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाए जाने के दो दिन बाद विशेष अदालत ने विस्तृत फैसला दे दिया है. फैसले में कहा गया है कि सजा की तामिली से पहले अगर पूर्व तानाशाह मुशर्रफ मर भी गया हो तो उसका शव घसीट कर लाओ और इस्लामाबाद के डी चौक पर 3 दिन तक फांसी पर टांग कर रखो. 10 कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव की मंजूरी दे दी है. डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों के प्रस्ताव पर 10 घंटे चली बहस के बाद हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में मतदान हुआ जिसमें महाभियोग को मंजूरी दी गई


खबरें और भी हैं