क्षेत्रीय
03-Sep-2020

1. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज में हो रही अनियिमितताओं और विभिन्न मांगो को लेकर डीन डॉ.पी के कसार का घेराव करते हुए उन्हे एक ज्ञापन सौंपा और कई गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान एबीवीपी की मेडीकल के सुरक्षा कर्मियों के साथ हल्की झड़प भी हुई। संगठन ने एक अधिकारी को गलत तरीके क्लीन चिट देने का आरोप भी लगाया। 2 भाजपा के पूर्व महापौर प्रभात साहू भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। उन्होंने कुछ लक्षण महसूस करने पर पर अपनी जाँच करवाई थी। फिलहाल वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने अपने सभी समर्थकों से अपील कर कहा है कि जो भी लोग हाल ही में उनके संपर्क में आये हैं वे सभी होम आइसोलेट हो जाएं और अपनी जाँच करवा लें।?? 3 जबलपुर नगर निगम में डेली वेजेस पर काम करने वाले 20 से ज्यादा कम्प्यूटर आपरेटरों को दो माह से वेतन नही दिया जा रहा है...वेतन न मिलने से आपरेटरों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है...जुलाई और अगस्त माह का वेतन बिना किसी कारण के रोके जाने से कम्प्यूटर आपरेटर परेशान हंै। मामले में पिछले दो माह से लगातार सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत के बाबजूद कोई कार्यवाई नही की जा रही ह। कम्प्यूटर आपरेटर का कहना है जुलाई ओर अगस्त माह से उन्हें वेतन नही मिला है.. जिस से उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। कोरोना काल मे लागातार उन से 12 से 13 घण्टे काम लिया गया यहा तक कि शनिवार और रविवार को मिलने वाली छुट्टी भी नही दी गयी। वेतन किस बजह से रोका गया है इस सवाल पर अधिकारी गोलमोल जबाब दे रहे है अगर इस माह भी उन्हें वेतन नही मिला तो उनके भूखे मरने की नौबत आ जायेगी बाइट पुनीत कम्प्यूटर आपरेटर कृतिका कम्प्यूटर आपरेटर सुनीता कम्प्यूटर आपरेटर 4 कोरोना काल में आर्थिक तंगी से झेल रहे स्ट्रीट वेंडर,रेहड़ी, ठेले, छोटी दूकान, फेरीवालों के लिए केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना शुरू की है जिसके तहत वेंडरो को।10 हजार रुपये तक का लोन दिया जाना है जिसके आनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 जुलाई से शुरू हो चुके है। लेकिन पोर्टल में लगातार आ रही तकनीकी दिक्कतो की बजह से जबलपुर नगर निगम अपने लक्ष्य से पिछड़ गया है। पोर्टल में फार्म अपलोड न होने की बजह से रजिस्ट्रेशन का काम नही हो पा रहा। जिले में करीब 30 हजार वेंडरो का रजिस्ट्रेशन किया जाना है जिनमे से अभी तक केवल 16 हजार वेंडरो का रजिस्ट्रेशन हो पाया है। बाकी 14 हजार वेंडरों का रजिस्ट्रेशन होना बाकी है । 16 हजार वेंडरों में से अभी तक करीब 6 हजार 800 लोगो को बैंकों से लोन दिया जा चुका है लेकिन। कई बैंक लोन जारी करने में आना कानी कर रहे है। योजना में आ रही दिक्कत को दूर करने के लिए जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को समस्या जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए हैं। 5 . जबलपुर के कृष्णा हाइट्स और आसपास के लोग आज दोपहर उस समय सकते में आ गए, जब कृष्णा हाइट्स की सातवीं मंजिल से एक नाबालिग ने कूदने का प्रयास किया। नाबालिग को सातवी मंजिल से कूदते देख लोग एकत्रित हो गए और किसी तरह फ्लेट में घुसकर उसे समझा कर बचाया गया। जानकारी के मुताबिक नाबालिग फ्लैट मालिक के यहाँ काम करता है बताया यह भी जा रहा है कि फ्लैट किसी डॉक्टर का है जिसकी चाबी नाबलिग के पास ही रहती है। आज दोपहर को अचानक नाबलिग फ्लैट की चाबी लेकर पहुँचता है और फ्लैट खोलकर वहाँ से कूदने का प्रयास करने लगा। । सूचना के बाद मौके पर ग्वारीघाट थाना पुलिस भी पहुँची । पुलिस ने नाबलिग को अभिरक्षा में लेकर इस पूरे घटनाक्रम की जाँच शुरू कर दी है। यह भी पता चला है कि नाबलिग मानसिक रूप से विछिप्त है। 6. मॉडल मंडी एक्ट के विरोध में जबलपुर की कृषि उपज मंडी में तीन दिसवीय हड़ताल के पहले दिन ही अनाज और दलहन सेक्टर पर जबर्दस्त असर पड़ा। हालांकि फल और सब्जी सेक्शन में हड़ताल का असर दिखाई नहीं दिया। सब्जी सेक्शन में कामकाज हो से दाम नहीं बढे। राज्य सरकार द्वारा सरकारी मंडियों के बाहर भी लाइसेंस देकर निजी मंडियां खुलवाने के विरोध में व्यापारियों और मंडी कर्मचारियों ने आज से मंडी में तीन दिन तक काम ठप किया है। दूसरी ओर निजी मंडियों में मंडी टैक्स सहित किसी भी तरह के टैक्स नहीं वसूले जा सकेंगे। ऐसे में किसान आसपास की निजी मंडियों में उपज लेकर पहुंचेगा, लेकिन उसके भुृगतान की भी कोई गारंटी नहीं रहेगी। ऐसे में सरकारी मंडियों को ही सशक्त और सक्षम बनाया जाए, जिससे मंडियों में कार्यरत 10 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर संकट नहीं आए। व्यापारियों ने भी गोदाम आवंटन नियमों में बदलाव करने की मांग करते निजीकरण का विरोध किया है। 7. इंडिगो ने एक बार फिर विमान संचालन शुरू करने की तिथि में बदलाव किया है। इस कम्पनी की ओर से एक सितम्बर मंगलवार से दिल्ली-जबलपुर-दिल्ली और मुम्बई-जबलपुर-मुम्बई विमान सेवाओं का संचालन शुरू किया जाना था, लेकिन इसे 15 दिन के लिए टाल दिया गया। इंडिगो प्रबंधन का दावा है कि विमानों को अब 16 सितम्बर से शुरू किया जाएगा। उड़ानें शुरू के बाद जबलपुर-दिल्ली के बीच फ्लाइट की संख्या प्रतिदिन छह और जबलपुर-मुम्बई-जबलपुर के बीच फ्लाइट की संख्या प्रतिदिन चार हो जाएगी। इंडिगो के विमान अन्य से अधिक यात्री क्षमता वाले होंगे। लॉकडाउन लागू होने के बाद विमान सेवाओं में कमी आई। एक जुलाई से इसमें इजाफा करने की कवायद शुरू हुई। इंडिगो ने नया शेड्यूल जारी किया। 8. कोरोना संक्रमितों के इलाज में निजी अस्पतालों के अमानवीय व्यवहार का उद्योग परिक्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त संचालक आरसी कुरील (60) भी शिकार हो गए। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्हें आधी रात शैल्बी हॉस्पिटल से बाहर कर दिया गया। बाद में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन दो दिन बाद मंगलवार को उनकी मौत हो गई।हृदय संबंधी समस्या होने पर संयुक्त संचालक को कुछ दिन पहले विजय नगर स्थित शैल्बी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। कोविड-19 पॉजिटिव आने पर संयुक्त संचालक को 29 अगस्त की रात को इलाज करने से इनकार करते हुए मरीज को बिना ऑक्सीजन के एम्बुलेंस में ही घंटों लिटाए रखा। परिजन दूसरे निजी अस्पताल भी ले गए, लेकिन पलंग, और वेंटीलेटर की कमी बताकर भर्ती करने से इनकार कर दिया। मृतक की पत्नी शशि कुरील का आरोप है कि हृदय सम्बंधी समस्या होने पर आरसी कुरील को शैल्बी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। कई दिन तक इलाज के बाद सेहत में सुधार नहीं होने पर कोविड जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल प्रबंधन का व्यवहार बदल गया। मरीज को पहले आईसीयू, फिर कुछ देर बाद प्राइवेट वार्ड में रखा गया। यह भी आरोप है कि जिस एम्बुलेंस से कुरील को भेजा गया, उसमें ऑक्सीजन सपोर्ट तक नहीं था। डिस्चार्ज के दौरान उन्हें घंटों रोके रखने फिर अस्पतालों के चक्कर काटने में समय लगने से मरीज की हालत बिगड़ गई। 9. मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल व जस्टिस सुजय पॉल की युगलपीठ के समक्ष संज्ञान के आधार पर एक वयोवृद्घ गरीब मरीज को निजी अस्पताल में इलाज का शुल्क न चुका पाने के कारण पलंग से बांधे जाने के मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट इस मामले का दायरा व्यापक करते हुए प्रदेश के निजी अस्पतालों में गरीब तबके के मरीजों के इलाज के लिए गाइड लाइन निर्धारित किए जाने के संबंध में गंभीरतापूर्वक विचार कर रहा है। कोर्ट मित्र वरिष्ठ अधिवक्ता नागरथ ने अपने लिखित सुझाव प्रस्तुत किए। इस संबंध में विधिवत आवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें साफ किया गया कि नियमानुसार निजी अस्पताल कोरोना के मरीजों से वही शुल्क वसूल सकते हैं, जो कि जायज है। न कि मनमर्जी से इलाज का खर्च वसूला जाए। ऐसी कई शिकायतें सामने आई हैं, जिनमें निजी अस्पतालों ने भारी-भरकम बिल वसूल लिए। मरीजों की हैसियत देखकर जमकर चार्ज करने का रवैया तो अनुचित है ही साथ ही मध्यमवर्गीय व गरीब तबके के मरीजों के साथ भी ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जा सकती। लिहाजा, हाई कोर्ट सख्ती से निजी अस्पतालों को नियमानुसार शुल्क लेने बाध्य करें। 10. कोराना सक्रमण में विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन तो मिल गया है लेकिन फीस को लेकर कोई राहत नहीं मिल रही है। प्रशासन ने साफ किया है कि परीक्षा आवेदन भरे बिना प्रमोशन का लाभ भी नहीं मिलेगा। यानी फार्म भरने पर परीक्षा के लिए विद्यार्थी पात्र होगा। इसी वजह से विद्यार्थियों से अग्रेषण शुल्क लिया जा रहा है। करीब एक लाख विद्यार्थियों से रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी प्रशासन ढाई करोड़ रुपये की वसूली अतिरिक्त कर रहा है। विद्यार्थियों का कहना है कि जब परीक्षा ही केंद्रों में नहीं हो रही है तो फिर अग्रेषण शुल्क क्यों लिया जा रहा है। प्रशासन को इस राशि को परीक्षा आवेदन से कम करना चाहिये ताकि कोविड-19 के बीच विद्यार्थियों को राहत मिल सके। युनिवर्सिटी में करीब एक लाख विद्यार्थी हैं जिन्हें जनरल प्रमोशन का लाभ मिलेगा। वहीं 50 हजार विद्यार्थी अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होंगे। 11. सूत्रसेवा की चार बसों की शुरुआत 4 सितम्बर से होगी, बसें सागर से जबलपुर व सागर से भोपाल के लिए चलेंगीं । कोरोना संकटकाल में सूत्रसेवा की बसों का संचालक यात्रियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए यात्रियों को पिछले लम्बे समय से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा होशंगाबाद, जबलपुर व बैतूल के लिए सूत्रसेवा की बसें शुरु की जा रही हंै, इसमें भोपाल-जबलपुर बस का रुट सागर से होकर जाता है, ऐसे में सागरवासियों के लिए जबलपुर व भोपाल जाने के लिए सूत्रसेवा की सुविधा मिलेगी, एक दिन पहले फाइनल शेड्यूल के साथ ही कागजी कार्यवाही पूरी कर ली गई है, खबर है कि शुरुआत में 6 बसों का संचालन करने की कोशिश की जा रही है इसके बाद बसों की संख्या बढ़ाने के लिए शासन द्वारा आपरेटरों से बात की जाएगी, ताकि यात्रियों को अपने समय पर यात्रा करने का अवसर मिल सके। 12. लॉक डाउन के बाद से बेरोजगार बैठे बसों के ऑपरेटर और कंडक्टरों ने प्रदर्शन कर हड़ताल की चेतावनी दी। बस बालों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निराकरण करें। पाँच माह से बेरोजगार बैठ ड्राईवरों और कंडक्टरों ने दीन दयाल चैक पर अनशन करने की चेतावनी दी है। 13. जबलपुर में 90 साल की वृद्धा के साथ घर मे घुसकर हुए लूट के मामले ने आम लोगों को दहला दिया है।मदनमहल थाना क्षेत्र के राइट टॉउन इलाके में बने वृद्धा के बंगले में अल सुबह 2 लुटेरों ने दस्तक दी और मौका पाकर घर के अंदर घुस गए।नेमद देवी नाम की 90 वर्षीय वृद्धा के आसपास उस वक्त कोई नही था तो इसका फायदा उठाते हुए दोनों लुटेरों ने जबरन उनके हांथों से दो सोने के कंगन छीन लिए।वृद्धा के चीखने और चिल्लाने के बाद दोनों लुटेरे वहां से भाग खड़े हुए।शहर के पॉश इलाके में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। बाइट -नीरज वर्मा थाना प्रभारी मदन महल


खबरें और भी हैं