क्षेत्रीय
देश भर में आए दिन बालात्कार जैसी जघन्य घटनाए घटित हो रही है। इन घटनाओं की वजह समय पर उचित न्याय नहीं मिलना ही मुख्य कारण है। अगर एसे समाज के दुश्मनों को समय पर एसी सजा मिले की उनकी रूह काप जाए, तो आने वाले दिनों में इस तरह की घटनाअो को करने पर आरोपी को दस बार सोचना पडेगा। यह बात अखिल भारतीय धोबी रजक महा संघ की अनीता मालवीय ने अपने उदबोधन में कही। यूपी के हाथरस मंे हुए वाल्मिकि समाज की युवति के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर समाज के लोगो ने अपना आक्रोश जताया। इन्दौर नाका स्थित धोबी घाट पर निर्दोश युवति को केंडल जलाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई