क्षेत्रीय
28-Sep-2020

1. बालाघाट जिले की परसवाडा, बिरसा, बैहर और लांजी तहसील के अंतर्गत आने वाले सुुदुर वनांचलो में रहने वाली यह बैगा जनजातियां अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। लांजी तहसील के देवरबेली के टेमनी सायर-संदूका या बिरसा विकासखंड के घुम्मुर अडोरी, के अधिन आने वाले दर्जनो गांव ऐसे है जहां रहने वाले बैगाओ के हाल आजादी के वर्षो बाद भी फटेहाल स्थिति में है। न रहने को आवास है,और पेट की भूख मिटाने के लिए खा रहे कंद मूल लेकिन शासन प्रशासन को इनके अधिकारो से क्या वास्ता बस इनके नाम पर शासकीय राशि से चांदी काटा जा रहा है। आज आदिवासी बैगाओ को पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिये दर-बदर की ठोकरे खानी पडती है। इन्हे पेयजल के लिये प्राकृतिक जलस्त्रोतो और झिरिया पर निर्भर होना पड रहा है।जहां मजबूरी में मारे उन्हे नाले और झिरियां का पानी ही निचोडकर अपनी प्याज बुझानी पडती है। 2 27 सितंबर को देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 30 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार 32 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 995 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, इनमें से 321 मरीजों का उपचार किया जा रहा है एवं 7 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 5 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 3 लॉक डाऊन में बसों का परिचालन बंद होने पर बस चालकों-परिचालकों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। चालक-परिचालक संघ ने कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्याएं रखी और मांग कि उन्हें बस मालिकों से मासिक वेतन के रूप में कुछ राशि दिलाया जाये जिससे की समस्या दूर हो सके। वहीं बस मालिकों ने वेतन के रूप में राशि देने को लेकर तैयार नहीं है। वहीं कलेक्टर दीपक आर्य ने चालक-परिचालकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए खाद्यान्न के लिए पर्ची जारी कर राशन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। 4 १२ घंटे के अंदर पुलिस ने ३ आरोपियो को किया गिरफ्तार बालाघाट कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड न १ ढ़ीमरटोला में बीती रात तीन युवकों ने एक युवक की धारधार हथियार मारकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने ३ आरोपियो को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर किया है। 5 मंत्री उषा ठाकुर के विरूद्ध अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर आदिवासी सामाजिक संगठन ने सोमवार को राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे उल्लेखित कर बताया कि गत १९ सितंबर को आमजन के सामने जयस आदिवासी समाजिक संगठन को देशद्रोही व आतंकवादी संगठन कहा है। जो पूर्णत: गलत है। 6 बालाघाट संभाग अंतर्गत . केन्द्र शासन द्वारा विद्युत विभाग कंपनियों के निजीकरण के संबंध में जारी ड्राफ्ट स्टेण्डर्ड बिडिंग डाक्यूमेंट्स का पूरे जिले एवं प्रदेश में सोमवार को विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारियों के संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है । जिसके परिप्रेक्ष्य में सोमवार को संभागीय कार्यालय मप्रपूक्षेविविकंलि में पदस्थ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। 7 बालाघाट परसवाड़ा तहसील के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भवन निर्माण कार्य पर रोक लगाकर उसे अन्यत्र स्थान पर बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन। इस संबध मे बताया गया कि राम मंदिर प्रांगण में जो जमीन है वह दादा पुरखों के जमाने से राम मंदिर के लिए उपयोग की जा रही है जिसे सोसायटी द्वारा स्वयं की भूमि बता कर वहां बैंक का निर्माण कार्य किया जा रहा है। 8. खरीफ उपार्जन 2020-21 के तहत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन 15 सितम्बर से प्रारंभ किया जाना था लेकिन 10- 12 दिवस बीत जाने के बाद भी आज तक सोसाइटी में किसानों का पंजीयन प्रारंभ नहीं हो सका है ।किसानों द्वारा अपने धान विक्रय हेतु पंजीयन कराने सेवा सहकारी समितियों के इर्द गिर्द घूमते नजर आ रहे हैं और उन्हें यह डर सताने लगा है कि यदि हमारा पंजीयन 15 अक्टूबर से पूर्व नहीं हुआ तो हम धान विक्रय करने से कहीं वंचित न हो जाए।


खबरें और भी हैं