जबलपुर (ईएमएस) ।कोरोना संक्रमण से लड़ रहे कोरोना योद्धाओं की मदद के लिए सामाजिक संस्थाओं जबलपुर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 400 पीपीई किट और 500 हैंड सैनिटाईजर सौंपे। यह सामग्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक प्रवीण गुप्त,सहविभाग संघचालक डॉक्टर प्रवीण दुबे और सीए अखिलेश जैन के संयोजन में भेंट की गई। इस मौके पर भूपेन्द्र पाराशर, राजेश जैन समेत बड़े संख्या में लोग उपस्थित थे। यह सामग्री समाजसेवी समिति और न्यास के सहयोग से प्रदान की गई है। जिसमें मोदी फाउंडेशन, केशव स्मृति न्यास, विद्यासागर शिक्षा समिति, दक्ष फाउंडेशन, ईसीसीई, एसडीडी, लेनार्ड समिति, वर्षा एज्युकेशन सोसायटी, सुदर्शन स्मृति न्यास, डॉक्टर हेडगेवार न्यास, आदित्य महिला कल्याण शिक्षा समिति, रानी दुर्गावती न्यास, धर्मजागरण न्यास, सेवाभारती, मां नर्मदा सामाजिक न्यास, धर्म जागरण संस्कृति सेवा न्यास, मां नर्मदा सामाजिक सेवा न्यास, क्रिश्चन मिशनरी सोसायटी का सहयोग रहा।