एक रात में प्रेग्नेंट हो गई थीं कुब्रा वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं Kubbra Sait, वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम' में कुक्कू का रोल निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस कुब्रा सैत अब लेखिका भी बन गई हैं. कुब्रा ने 27 जून को अपनी पहली किताब 'ओपन बुकः नॉट क्वाइट ए मेमॉयर' को लॉन्च किया है. इस किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. अपने साथ हुए शारीरिक शोषण से लेकर बॉडी शेमिंग और एबॉर्शन तक को लेकर कुब्रा ने अपनी किताब में लिखा है.अपनी किताब के एक चैप्टर I Wasn't Ready to Be a Mother में कुब्रा सैत ने बताया कि साल 2013 में वन नाइट स्टैंड के बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थीं. इसके बाद उन्हें गर्भपात करवाना पड़ा था. उस समय कुब्रा 30 साल की थी. उन्होंने बताया कि उस समय वह अंडमान में एक ट्रिप पर थीं. ड्रिंक लेने के बाद वह अपने एक दोस्त के साथ इंटीमेट हुई थीं. इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने जब अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट किया तो वह पॉजिटिव आया. कपिल देव और सद्गुरू के साथ गोल्फ खेलती नजर आईं एक्ट्रेस एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उनके साथ क्रिकेट के लीजेंड कपिल देव और स्प्रिच्यूल लीडर सद्गुरू भी गोल्फ खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "वाशिंगटन डीसी में सदगुरू और कपिल देव के साथ एटीए सम्मेलन शुरू करने से बेहतर क्या हो सकता है।" फैंस ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "क्या बात है अमेजिंग।" जख्मी दिखाई दे रहे टाइगर श्रॉफ वीडियो शेयर टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जख्मी दिखाई दे रहे हैं. शेयर किए गए बूमरैंग वीडियो में टाइगर के चेहरे पर जख्म देखे जा सकते हैं, साथ ही उनके चेहरे पर खून भी टपक रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद उनके फैंस एक्टर के लिए परेशान हो रहे हैं. हालांकि, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका ये वीडियो उनकी फिल्म की शूटिंग के दौरान का है. कौशिक का हेड मसाज करते हुए नजर आए अनुपम खेर अनुपम खेर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें वो फिल्म कागज 2 के सेट पर डायरेक्टर सतीश कौशिक का हेड मसाज करते हुए नजर आए। अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है