अंतर्राष्ट्रीय
07-Oct-2020

इस देश में 31 जनवरी तक रहेगी इमरजेंसी 1 दुनिया के कई विकसित देशों में खासतौर से ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में चीन को लेकर नकारात्मक धारणाएं तेजी से बढ़ी हैं। प्यू रिसर्च सेंटर ने मंगलवार को इसे लेकर एक रिपोर्ट जारी की। यह रिपोर्ट तब आई है, जब चीन अपने पड़ोसी और दुनिया भर के अन्य देशों के साथ ट्रेड और कूटनीतिक विवादों में फंसा है। 14 देशों में किए गए सर्वे से पता चला कि ज्यादातर लोगों का चीन के प्रति नजरिया नकारात्मक है। 2 इटली के स्वास्थ्य मंत्री रोबेर्टो स्पेरेंजा ने मंगलवार को कहा कि देश में इमरजेंसी 31 जनवरी तक बढ़ाया जाएगा। सरकार इमरजेंसी के तहत कोरोना को लेकर कोई फैसला करने के लिए संसद से इजाजत लेने के लिए बाध्य नहीं है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में घर से बाहर मास्क पहनना जरूरी होगा। कोरोना से बचाव के लिए यह बेहद जरूरी है। शुक्रवार से यह नियम लागू कर दिया जाएगा। यहां 3.27 लाख से ज्यादा मरीज हैं। 3 पूरी दुनिया में सैन्य ठिकाने फैलाने की कोशिश में जुटा चीन अब कंबोडिया में भी डारा सकोर क्षेत्र में हवाई और समुद्री पोर्ट बनाने को लेकर चर्चा में आया है। यह पोर्ट कंबोडिया में किसी सैन्य ठिकाने की तरह काम करेगा। हालांकि कंबोडिया ने इससे इनकार किया है लेकिन माना जा रहा है कि चीन और कंबोडिया के बीच इस मामले को लेकर एक समझौता हो चुका है। समझौते के तहत चीनी सेना कंबोडिया के समुद्री सैन्य ठिकाने का अगले 40 वर्ष तक इस्तेमाल कर सकेगी। इसी समझौते के तहत दारा सकोर की हवाई पट्टी को भी लीज पर देने की योजना है। 4 ब्रिटिश गिटारिस्ट एडी वैन हेलन का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। एडी बीते दस सालों से गले के कैंसर से पीडि़त थे। बीते कुछ दिनों में उनका स्वास्थ्य अचानक बिगडने लगा था। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां 6 अक्तूबर को उन्होंने इलाज के दौरान ही अंतिम सांस ली। इस बात की जानकारी एडी के बेटे वोल्फगैंग वेन हेलन ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। 5 सोशल मीडिया कंपनियों ने एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ भ्रामक सूचना फैलाने को लेकर एक्शन लिया है। दरअसल, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था कि कोरोना वायरस फ्लू जैसा ही है। इस पर ट्विटर और फेसबुक ने एक्शन लेते हुए इसे गलत जानकारियों वाली पोस्ट में डाल दिया है। फेसबुक ने इसे हटा दिया है लेकिन इससे पहले इस पोस्ट को 26,000 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। 6 संयुक्त राष्ट्र में चीन को कड़ी आलोचनाओं को झेलना पड़ा है। दरअसल, मंलगवार को 40 के करीब देशों ने शिनजियांग और तिब्बत में अल्पसंख्यक समूहों पर अत्याचार को लेकर चीन की आलोचना की। इसके अलावा हांगकांग में नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के मानवाधिकारों पर पडने वाले बुरे असर पर चिंता व्यक्त की। अमेरिका, कई यूरोपीय देशों, जापान और अन्य देशों ने चीन से कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बेचलेट और स्वतंत्र पर्यवेक्षकों को शिनजियांग में जाने की निर्बाध रूप से अनुमति दे। 7 भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख की सीमा पर मई से ही तनाव जारी है। अमेरिका लगातार इस तनाव का जिम्मेदार चीन को ठहरा चुका है। वहीं, एक बार फिर अमेरिका ने इस तनाव के पीछे की वजह चीन को करार दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हिमालय में तनाव का कारण चीन का इस क्षेत्र में आक्रामक रवैया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, अगर आप हिमालय में भारत और चीन के बीच जारी तनाव को देखेंगे तो आपको यह पता चलेगा कि अतीत में इन विवादों को हल करने के लिए अनकहे या अलिखित नियमों का प्रयोग किया जाता रहा है। 8 किर्गिस्तान में रविवार को हुए संसदीय चुनाव नतीजों का विरोध जारी है। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया। उन्होंने तड़के देश की संसद पर धावा बोलते हुए सरकार और सुरक्षा मुख्यालय में तोडफोड़ की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि चुनाव में वोट खरीदे गए थे जिसके विरोध में आक्रामक प्रदर्शन जारी हैं। हालांकि केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को उनके अनुरोध पर विचार करके नतीजों को रद्द कर दिया। पुलिस के साथ हिंसक झड़प भी हुई हैं। इस बीच, पुलिस ने देर रात विरोध प्रदर्शनों को तितर-बितर किया लेकिन प्रदर्शनकारी बिश्केक के सेंट्रल चैराहे पर लौट आए और राष्ट्रपति और संसद भवन की इमारत में तोडफोड़ कर डाली। 9 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना से संक्रमित हैं और तीन दिन अस्पताल में इलाज कराकर व्हाइट हाउस वापस आ गए हैं लेकिन इसके बाद भी उनकी मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। 15 अक्तूबर को दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट होने वाली है और इसके लिए जो बिडेन ने एक शर्त रखी है। डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार जो बिडेन ने कहा कि जब तक ट्रंप संक्रमण से पूर्ण रूप से बाहर नहीं आ जाते वो तब तक बहस में हिस्सा नहीं लेंगे। 10 पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और कुछ विपक्षी नेताओं पर देशद्रोह का मामला पाकिस्तान में तूल पकड़ता जा रहा है। नवाज की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) का आरोप है कि नवाज पर केस इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने दर्ज कराया है। वहीं, खुद प्रधानमंत्री इमरान खान इससे इनकार कर रहे हैं। इमरान के मुताबिक, उन्हें नवाज पर केस दर्ज होने की जानकारी उस वक्त मिली जब वे अपना बर्थडे केक काट रहे थे। नवाज पर देशद्रोह के मामला दर्ज होने के बाद पाकिस्तान की सियासत में उबाल आ गया है। सरकार के कुछ मंत्री भी इससे खफा हैं। 11 क्वाड देशों (भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका) के विदेश मंत्रियों की बैठक मंगलवार को जापान की राजधानी टोक्यो में हुई। इस बैठक में शामिल चारों देशों ने एक साथ मिलकर इंडो पैसिफिक क्षेत्र में चीन के बढ़ते दबदबे को कम करने पर बात की। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- हम एक वाइब्रेंट डेमोक्रेसी हैं, जिसके अपने मूल्य हैं। हम इंटरनेशनल नियमों को मानने में यकीन रखते हैं। अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में जहाजों की बेरोकटोक आवाजाही के पक्ष में हैं। साथ ही हम अपनी सीमा और संप्रभुता का सम्मान भी करते हैं। हम किसी भी विवाद का शांति से समाधान चाहते हैं।


खबरें और भी हैं