मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना और कांग्रेस में भी नारी सम्मान योजना शुरू करने का वादा किया है जिस पर अब राजनीति भी शुरू हों गई है। कांग्रेस की नारी सम्मान योजना पर एमपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है। एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह ने कहा कि कल तक जो बहनों को आइटम बोला करते थे वो आज उनका सम्मान कर रहें है। जबलपुर आगामी मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है इसी कड़ी में जबलपुर में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मंत्री विधायक तरुण भानोट विधायक विनय सक्सेनानगर अध्यक्ष जगत बाहदुर सिंह अन्नू सहित तमाम कांग्रेसी शामिल हुएवही पूर्व मंत्री विधायक तरुण भानोट ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वचनपत्र दिया है की मध्यप्रदेश में सरकार बनते ही नारी सम्मान योजना के तहत बिना भेदभाव किये महिलाओ को प्रतिमाह 1500 रु और घरेलू गैस सिलेंडर 500 रु में दिया जाएगा मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ 10 मई से किया जा रहा है जहां जबलपुर में भी जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 10 मई से 25 मई तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत विभिन्न विभागों के 67 प्रकार कार्यों का का लाभ हितग्राहियों को दिलाया जाएगा जहां राजस्व परिवहन खाद्य आपूर्ति समेत अन्य के विभिन्न प्रकार के कार्यों को अभियान के तहत किया जाएगा और शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा जबलपुर की कोतवाली पुलिस ने निवाडगंज चौकी के पीछे चल रहे सट्टे के अड्डे पर छापा मारा तो वो भी इतनी बड़ी तादाद में सटोरियों का गिरोह देखकर हैरान हो गई।दरअसल सट्टे के अड्डे पर 25से 30 सटोरिए बेखौफ होकर लाखों के बारे न्यारे कर रहे थे।पुलिस ने घेराबंदी कर जब सटोरियों को पकड़ा तो उनके पास से 4 लाख 32 हजार रुपए की नकदी के अलावा 19मोबाइल फोन एक एक्सिस गाड़ी और लाखों की सट्टा पट्टी का हिसाब बरामद हुआ।हालांकि इस दौरान मौके का फायदा उठाकर मुख्य सरगना नरेश ठाकुर मौके से फरार हो गया।बता दें कि पुलिस को लंबे समय से इस इलाके में अवैध सट्टा खिलाए जाने की सूचना मिल रही थी।कारवाई के बाद पुलिस ने आरोपी सटोरियों का निवाड़गंज से लेकर कोतवाली थाने तक जुलूस भी निकाला।