राष्ट्रीय
29-Sep-2021

मिलेंगी 59 लाख नौकरियां ! ECGC को दी जाएगी 4,400 करोड़ की पूंजी निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स की मीटिंग में तीन अहम फैसले लिए हैं। सरकार एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (ECGC) को अगले पांच साल में 4,400 करोड़ रुपए की पूंजी देगी। सरकार का कहना है कि ECGC को पूंजी दिए जाने से निर्यातकों और उनको फाइनेंस देने वाले बैंकों को बहुत सपोर्ट मिलेगा। इससे 59 लाख नए रोजगार पैदा होंगे, जिनमें से 2.6 लाख रोजगार के मौके फॉर्मल सेक्टर में बनेंगे। महाराष्ट्र, गुजरात में चक्रवात का कहर चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ का कहर अभी थमा भी नहीं है कि एक नए तूफान ‘शाहीन’ की आशंका ने महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, ‘शाहीन’ तूफान अरब सागर में उठेगा और महाराष्ट्र, गुजरात के समुद्री किनारे वाले इलाकों में असर दिखाएगा। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने गुजरात के 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो TMC में शामिल गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे लुइजिन्हो फलेरियो बुधवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए। फलेरियो आज राज्य सचिवालय नबन्ना पहुंचे थे और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। भारत में रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक V की मांग घटी भारत के कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल्स ने रूस में बनी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक V के ऑर्डर रद्द कर दिए हैं। दरअसल, पिछले कई दिनों से देश में इस रूसी वैक्सीन की बिक्री काफी कम हो गई है। ज्यादातर लोग सरकार की ओर से मुफ्त में मिल रही वैक्सीन ही लगवा रहे हैं। तालिबान से भारत से कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू करने की मांग की अफगानिस्‍तान की सत्ता पर काबिज तालिबान ने पहला औपचारिक पत्र भारत को भेजा है, जिसमें उसने काबुल तक कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू किए जाने की अपील की है। इस पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय समीक्षा कर रहा है। भारत ने 15 अगस्‍त से ही काबुल के लिए अपनी सभी कॉमर्शियल फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। आतंकी अली बाबर ने कबूल किया- पाकिस्तानी सेना से ट्रेनिंग मिली जम्मू-कश्मीर के उरी से मंगलवार को गिरफ्तार आतंकी अली बाबर ने कबूल किया है कि पाकिस्तानी सेना ने उसे ट्रेनिंग दी थी। अली बाबर ने यह भी बताया कि उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने रुपए का लालच दिया था। 20 हजार रुपए उसे एडवांस दिए भी गए थे। आतंकी बाबर ने बताया कि वह हथियारों की सप्लाई करने के मकसद से भारतीय सीमा में घुसा था। साथ ही उरी जैसे हमले की साजिश रची गई थी। फ्यूमियो किशिदा होंगे जापान के अगले प्रधानमंत्री फ्यूमियो किशिदा जापान के नए प्रधानमंत्री होंगे। पूर्व विदेश मंत्री किशिदा रूलिंग पार्टी के नए नेता चुने गए हैं। किशिदा ने प्रधानमंत्री पद की रेस में देश की वैक्सीन प्रोग्राम के चीफ तारो कोनो को हराया। बेंगलुरु में 60 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी के एक रेसिडेंशियल स्कूल के 60 स्टूडेंट्स कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। इनमें से एक छात्र को तेज बुखार था, जिसका लेडी कर्जन एंड बॉरिंग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। श्री चैतन्य गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल के बाकि स्टूडेंट्स को स्कूल परिसर में ही आइसोलेट किया गया है। आदित्य बिड़ला सनलाइफ AMC का IPO खुला IPO में निवेश करने वाले निवेशकों के पास पैसा लगाने का एक और मौका आ गया है। आज से असेट मैनेजमेंट कंपनी आदित्य बिड़ला सनलाइफ AMC का IPO खुल गया है। निवेशक 1 अक्टूबर तक निवेश के लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 695-712 रुपए प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की इश्यू के जरिए 2,768 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। गिरावट के साथ बाजार बंद बुधवार यानी आज बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से हल्की रिकवरी देखने को मिली और अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 254 पॉइंट गिरकर 59,413 पर और निफ्टी 37 पॉइंट गिरकर 17,711 पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं