MP में फिर फैल रहा कोरोना, Bhopal और Indore बने हॉटस्पॉट मध्यप्रदेश सरकार ने 17 नवंबर को कोरोना के सभी प्रतिबंध हटा दिए थे जिसके बाद एक बार फिर से मध्यप्रदेश में नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं। 13 दिन में प्रदेश में 169 संक्रमित मिले हैं। इनमें भोपाल में सबसे ज्यादा 65 और इंदौर में 64 केस हैं। इनके अलावा, जबलपुर-ग्वालियर जैसे बड़े शहरों के साथ रायसेन, दमोह, शहडोल, बैतूल, नरसिंहपुर, बड़वानी और होशंगाबाद में भी संक्रमण फैल रहा है। भारतीय जनता पार्टी की गोपनीय बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संगठन के दिग्गजों की इंदौर में भाजपा कार्यालय में सोमवार रात 3 घंटे तक बैठक चली और रात 12:00 बजे खत्म हुईl इस बैठक में किसी भी विधायक की इंट्री नहीं दी गई थीl बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष भगत, प्रदेश संगठन सह महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल थेल गुना पुलिस लगातार दूसरी बार प्रदेश में प्रथम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सोमवार को ली गयी कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के समस्त जिलों में पुलिस के कार्यों की समीक्षा में गुना जिले को प्रदेश में लगातार दूसरी बार मिला पहला स्थान मिला है। सितंबर में हुई समीक्षा बैठक में भी गुना पहले नंबर पर रह था। बॉबी देओल को मुंह काला करने की धमकी खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Khajuraho International Film Festival) के शुरू होने से पहले विवाद शुरू हो गया है. फेस्टिवल में फिल्म अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) आना चाह रहे हैं. उन्होंने आने की अनुमति दे दी है. लेकिन स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने बॉबी देओल का मुंह काला करने की धमकी दे डाली है। मामला प्रकाश झा निर्देशित आश्रम वेबसीरीज से जुड़ा है. पिछले महीने भोपाल में शूटिंग के दौरान बजरंद कार्यकर्ताओं ने सेट पर हमला और तोड़ फो़ड़ कर दी थी. मदन महल स्टेशनआधुनिक सुविधाओं से होगा लैस मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर) का मदन महल स्टेशन जल्द रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज पर नए रंग रूप में नजर आएगा. पश्चिम मध्य रेलवे ने रीडेवेलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन पर रिनोवेशन की रफ्तार बढ़ा दी है। अमीषा पटेल को चेक बाउंस के मामले में जमानती वारंट भोपाल जिला कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ एक चेक बाउंस के मामले में जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने अमीषा को 4 दिसंबर को उपस्थित होने के निर्देश भी दिए हैं. अमीषा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक रह चुकी हैं. कोर्ट में अमीषा पर UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने 32 लाख 25 हजार रुपये के चेक बाउंस का केस लगाया था.