दरोगा आए तो बड़ी शान से थे लेकिन जब रहवासियों और व्यापारियों ने घेरा तो दुम दबाकर भागते नजर आए* यह पूरा वाक्या है कोलार स्थित वार्ड क्रमांक 82 दानिश कुंज का आए दिन बेतरतीब फैले कचरे और जगह-जगह भरे पानी से क्षेत्रीय नागरिकों की परेशानी शायद ही किसी से छिपी हो । इसकी शिकायत इन्होंने कई बार नगर निगम कार्यालय में भी की नगर निगम जहां सभी प्रकार के टैक्स वसूलने में पीछे नहीं वही अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने में भी अव्वल है । सफाई को लेकर व्यापारियों और रहवासियों की बार-बार शिकायत के बाद नगर निगम के क्षेत्रीय दरोगा यहां पहुंचे तो जरूर, लेकिन कचरा साफ करवाने की बजाय उल्टा व्यापारियों के चालान काटने की प्रक्रिया इन्होंने शुरू कर दी फिर क्या था क्षेत्रीय नागरिकों और स्थानीय व्यापारियों का आक्रोश दरोगा दौलत मीणा पर फूट पड़ा जिस शान से वे चालानी कार्यवाही करने आए थे। क्षेत्रीय नागरिकों के आगे वे भागते नजर आए । व्यापारी अनिल पटेल और संतोष हरदहा का कहना है कचरा उठाने के लिए नगर निगम को बार-बार बोलने पर भी कचरा वाहन क्षेत्र में नहीं आता क्षेत्रीय पार्षद से इस मामले पर जब भी बात की जाती है, तो वह केवल आश्वासन देते नजर आते हैं। सीएम हेल्पलाइन में इस मामले की शिकायत भी कई बार की जा चुकी है । मंगलवार को जब दरोगा सफाई कर्मियों के साथ यहां पहुंचे तो सफाई करने की बजाय वे क्षेत्रीय नागरिकों को उल्टा चालानी कार्रवाई करने की धमकी देने लगे । जिसे सुभाष चंद्र बोस व्यापारी संघ ने अवैधानिक कार्रवाई बताते हुए दरोगा को घेर लिया साथ ही जल्द समुचित सफाई व्यवस्था ना होने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी नगर निगम को दे डाली ।