व्यापार
01-Oct-2020

1 गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बाजार में शानदार तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 629.12 अंक ऊपर 38,697.05 पर और निफ्टी 169.40 अंक ऊपर 11,416.95 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में बढ़ने वाले शेयरों में फाइनेंशियल, ऑटो और बैंकिंग शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी बैंक इंडेक्स में भी 794 अंको की बढ़त रही। इसमें इंडसइंड बैंक का शेयर 12.44 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। 2 अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने तमाम व्यवसायिक गतिविधियों को इजाजत देना शुरू कर दिया है। दिल्ली सरकार ने तो इसकी इजाजत केंद्र से हरी झंडी मिलते ही दे दी थी। धीरे-धीरे लोगों ने घर से निकलना भी शुरू कर दिया है। लेकिन, तब भी रेस्टोरेंट से जुड़े कारोबारियों का बिजनेस अभी तक घाटे में ही जा रहा है। 3 टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बाजार में बिक्री सितंबर में 20.45 फीसदी घटकर 8,116 इकाई रह गई। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 10,203 वाहन बेचे थे। ज्ज्ञड ने बयान में कहा कि अगस्त की तुलना में हालांकि उसकी बिक्री सितंबर में 46 फीसदी बढ़ी है। अगस्त में कंपनी ने 5,555 वाहन बेचे थे। उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने कहा, श्अब हमारी मांग बढ़ रही है और साथ ही हमारे डीलरों का भरोसा बढ़ रहा है। 4 रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स को इंटेल कैपिटल और क्वालकॉम की तरफ से 2624.50 करोड़ रुपये मिले हैं। रिलायंस जियो ने गुरुवार को कहा कि उसकी सहायक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड को इन कंपनियों की तरफ से सब्सक्रिप्शन की राशि मिल गई है। इंटेल कैपिटल ने जियो प्लेटफॉर्म में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी 1894.50 करोड़ रुपये में खरीदी है। दूसरी ओर क्वालकॉम को 730 करोड़ रुपये के निवेश पर 0.15 फीसदी हिस्सेदारी मिली है। 5 कोरोना महामारी के कारण इकॉनमी को लेकर लगातार बुरी खबरों के बीच एक अच्छी खबर आई है। देश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियों में सितंबर में लगातार दूसरे महीने सुधार हुआ है। एक मासिक सर्वे के अनुसार नए ऑर्डरों और उत्पादन में बढ़ोतरी से सितंबर में मैन्युफैक्चरिंग ऐक्टिविटी करीब साढ़े आठ साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई हैं। अगस्त में यह 52 पर था। जनवरी, 2012 के बाद यह च्डप् का सबसे ऊंचा स्तर है। 6 नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़े चौकाने वाले हैं। एनसीआरबी की रिपोर्ट बताती है कि पिछले साल देश में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम के मामले दर्ज किए गए हैं। 2019 में साइबर क्राइम के करीब 44,546 मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, साइबर क्राइम के मामले ग्रामीण इलाकों से ज्यादा शहरी इलाकों से दर्ज किए गए हैं। देश के शहरी इलाके में साइबर क्राइम के मामले 82 फीसदी बढ़े हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में भारत के शहरी इलाके में साइबर क्राइम के 18,732 मामले दर्ज किए गए थे। 7 केंद्र और राज्य सरकारों का कुल वित्तीय घाटा (फिस्कल डिफिसिट) इस कारोबारी साल (2020-21) में बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 13 फीसदी पर पहुंच सकता है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के आर्थिक रिसर्च विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट एसबीआई ईकोरैप में कहा गया है कि इस कारोबारी साल में केंद्र सरकार के रेवेन्यू कलेक्शन में करीब 7 लाख करोड़ रुपए की कमी रह सकती है। इसलिए हमारा अनुमान है कि मौजूदा रुझान के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकारों का कुल वित्तीय घाटा जीडीपी के 13 फीसदी के बराबर रह सकता है। 8 वैश्विक स्तर पर कोरोना संबंधी प्रोत्साहन पैकेज से फंड की उपलब्धता और आसान आर्थिक नीतियों के चलते प्रमुख भारतीय शेयरों में अगले साल भी बढ़त रहने का अनुमान है। ऐसे में ब्रोकरेज कंपनी सिटी ने 2021 के लिए निफ्टी-50 इंडेक्स का टार्गेट 11 हजार का दिया है, जो वर्तमान के स्तर से 2 फीसदी कम है। सिटी ग्रुप के इंडिया रिसर्च हेड सुरेंद्र गोयल ने बीते सप्ताह एक इंटरव्यू में बताया कि भारतीय शेयर बाजार को विदेशी निवेश से सपोर्ट तो मिल रहा है, लेकिन इसी दौरान घरेलू संकेत कमजोर हुए हैं। 9 ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस महीने भी एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दि‍ल्ली में 594 रुपए पर स्थिर है। हालांकि, 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। प्व्ब् की वेबसाइट पर दिए गए प्राइस के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 32.50 रुपए महंगा हो गया है। 10 बाजार में आज एक और बड़ी लिस्टिंग हुई है। बीएसई पर कैम्स के शेयरों की लिस्टिंग 23.4 प्रीमियम पर 1230 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1518 रुपये पर हुई है। कैम्स का आईपीओ 21 सितंबर को खुला था। यह देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड रजिस्ट्रार और ट्रांसफर कंपनी है।


खबरें और भी हैं