क्षेत्रीय
15-Jan-2020

1 कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंग नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही और एस.डी.एम. अतुल सिंह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर डॉ.शर्मा ने मुख्यमंत्री के निवास, कार्यालय और भोपाल से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिये । साथ ही उन्होंने विभागवार एक-एक प्रकरणों पर चर्चा करते हुये सी.एम.हेल्पलाईन, जनसुनवाई, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आदि के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का भी समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। 2 स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की एजेंसी कभी भी शहर का निरीक्षण कर सकती है। इस दौरान टीम जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था को भी देखेगी। इसे देखते हुए नगर निगम कमिश्नर इक्षित गढ़पाले और एसडीएम अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से जिला अस्पताल के अधिकारियों के साथ अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और लापरवाह कर्मचारियों को डांट फटकार भी लगाई ।उन्होंने व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 2 दिन का समय भी दिया है। 3 वन विभाग के संवाद सदन में बुधवार को जिला जनसम्पर्क विभाग द्वारा श्जन सरोकार और मीडियाश्श्श् विषय पर एक दिवसीय पत्रकार संगोष्ठी आयोजित की गई । संगोष्ठी में जबलपुर से आए वरिष्ठ पत्रकारों एंव जिला स्तर के पत्रकारों ने अपने विचार रखे। इस दौरान सरकार द्वारा संचालित होने वाली योजनाओं पर भी चर्चा हुई। जिसमें सरकार की सफलताओं के अलावा कमियों पर भी विचार रखे गए।इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के उप संचालक व सहायक संचालक, संभागीय कार्यालय के लेखाधिकारी विनोद विश्वकर्मा तथा प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के सभी पत्रकार उपस्थित थे। 4 कायाकल्प योजना के तहत जिला अस्पताल में जैविक खाद बनाई जा रही है। इसके लिए ट्रामा यूनिट के पास अलग से कम्पोस्ट पिट बनाई गई है। अस्पताल से जो सूखी पत्तियां, बचा हुआ खाना, जूठन आदि निकालता है, उसे इस गड्ढे में डाला जाएगा, फिर हारटिकल्चर विभाग से केंचुए लाकर इस कम्पोस्ट पिट में डाला जाएगा । जिससे जैविक खाद तैयार की जाएगी। इस खाद का इस्तेमाल अस्पताल के बगीचे में किया जाएगा। अधिकारी की बाईट 5 बुधवार को शहर के वार्ड 6 मे ंरहने वाले लोगों के घरों में अचानक पानी भरने से अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बड़ा तालाब में भरा हुआ पानी अचानक खोले जाने से उसका गंदा पानी लोगों के घरों में नाली के माध्यम से भरने लगा। जिसके कारण स्थानीय रहवासियों ने आक्रोश बढ़ गया। वहीं वार्ड 6 के पार्षद एवं निगम नेता प्रतिपक्ष असगर वासू अली ने बताया कि बड़ा तालाब की सफाई के चलते नाली खोल दी गई थी इसलिए पानी भरने लगा। वे कई बार अधिकारियों से पानी की निकासी के लिए पाइल लाइन डालने की मांग कर चुके हैं परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। 6 कीर्ति केयर फाउंडेशन एनजीओ के द्वारा छिंदवाड़ा जिले में सामाजिक कार्य किए जाने की तैयारी कर ली गई है। सामाजिक कार्यकर्ता कीर्ति ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी दी, कि उनका जन्म छिंदवाड़ा में हुआ इसलिए वे अपने नए कार्य की शुरूआत यहीं से कर रही हैं। इसमें वे मुख्य रूप से हेल्थ, एजुकेशन एवं लड़कियों के उत्थान के लिए काम करेंगी। उन्होने बताया कि वे गारमेंट फै क्ट्री के माध्यम से भी लोगों को काम की ओर प्रेरित करेंगी। 7 बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज पार्टी अध्यक्ष मायावती के 64वें जन्मदिन के अवसर पर जनकल्याणकारी दिवस समारोह का आयोजन किया गया । स्थानीय बस स्टैंड में सभी समाजवादी पार्टी के सदस्यों द्वारा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा के मार्गदर्शक एवं पद चिन्हों पर चलने का संकल्प भी लिया बाइक ज्ञानेश्वर गजभिए मुख्य जॉन प्रभारी 8 जेल बगीचा मैदान में गुलाबरा समिति के तत्वाधान में स्वच्छता कप 2020 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को खेले गए तीन मेचों मे से एक मैचं एसीसी छिंदवाड़ा एवं न्यू स्टार के बीच सुबह खेला गया। जिसमें एसीसी ने जीत हासिल की। जबकि बालाजी इलेवन और राजस्थान मार्बल के बीच मैच हुआ तो भारी कसमकस के बाद बालाजी ने विजय दर्ज कराई। तीसरे मैच में नाना इलेवन एवं जीवीआईटी ने खेला आ्रेर जीवीआईटी ने जीत दर्ज की। संयोजक प्रशांत घोंघे ने बताया कि मैच 26 जनवरी तक चलेंगेे। स्वच्छता को प्रोत्साहन देने के उद्ेदश्य से खेले जा रहे मैच 12-12 ओवर के हो रहे हैें। 9 जिला हॉकी संघ द्वारा स्थानी पुलिस ग्राउंड में सुपर हॉकी मैच खेला जा रहा है जिसमें मरहूम बाबा कुरेशी वरिष्ठ पत्रकार की याद में आज लीग मैच खेले गए। 10 तहसील परासिया के अंतर्गत ग्राम कुकुरमुंडा में खनिज विभाग एवं तहसील विभाग के द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर रेत का 60 मीटर अवैध भंडारण जब्त किया गया। कार्रवाई करते हुए खनिज निरीक्षक स्वाती ठाकुर, विवेकानंद यादव एवं राजस्व दल के निशंात डोंगरे एवं जयप्रकाश डेहरिया कोटवार ने माफिया दलन के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जब्त रेत के भंडार केा ग्राम पंचायत पिंडरई के सरंपच उत्तम शाह उईके के सुपुर्द किया गया। 11 ग्राम पंचायत खैरी तायगांव द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भव्य शंकर पट का शुभारंभ 15 जनवरी को पट मेला ग्राउंड पर बैल जोड़ी की पूजा अर्चना कर किया गया। सरपंच रानी मर्सकोले द्वारा जोड़ी को तिलक लगाकर शुभारंभ किया गया । बैल जोड़ी पट मेला शुभारंभ के अवसर पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं सरपंच सचिव के अलावा ग्राम के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे ।


खबरें और भी हैं