महकौशल खेल रत्न से सम्मानित हुए रविकांत अहिरवार जिले को बॉडीबिल्डिंग में अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं अंतराष्ट्रीय जज रविकांत अहिरवार को जबलपुर में महाकौशल खेल रत्न से सम्मानित किया गया। रविकांत को यह सम्मान राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महकौशल खेल रत्न अलंकरण समारोह के दौरान 29 अगस्त को दिया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री ओलमपियन अर्जुन अवार्डी एमपी गणेश के हस्ते रविकांत अहिरवार को महाकौशल खेल रत्न से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर महाकोशल खेल परिषद के संस्थापक डॉ प्रशान्त मिश्रा एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। रविकांत ने न सिर्फ जिले को बल्कि पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। परम्परागत रूप से मनाया भजलिया मिलन समारोह भजलिया उत्सव समिति ने 76 वर्षो से परम्पराओं को जीवित रखा हुआ है इस वर्ष भी भुजलिया उत्सव समिति द्वारा नोनिया करबल में भुजलिया मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू महापौर विक्रम आहाके अन्य विशेष अतिथि के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। 5 सितंबर से होगी सिमरिया में सोलह सोमवार कथा मारूति नंदन सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाली सोलह सोमवार कथा का कार्यक्रम 5 से 9 सितम्बर तक होगा। प्रदीप मिश्रा 4 सितंबर को ही छिंदवाड़ा पहुँच जायंगे जहां वे नगर भृमण कार्यक्रम में शामिल होंगे। भृमण कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से पुराना नरसिंहपुर नाक से होते हुए अलका टॉकीज बस स्टैंड जिला अस्पताल पुराना नागपुर नाका होते हुए भृमण कार्यक्रम समाप्त होगा। आनंद बक्षी ने बताया कि इस बार शिव पुराण में आने वाले श्रद्धालुओं को लगभग 42 एकड़ में बैठने की उचित व्यवस्था बनाई गई है। लिंगा रिंग रोड से श्रद्धालुओं के वाहनों को अनुमति रहेगी। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में आने वाली श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पांच पार्किंग बनाई गई है। जिसमें छिंदवाड़ा की ओर से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन पार्किंग है। वही नागपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के दो पार्किंग है। वही एक पार्किंग मंदिर के पीछे भी बनाई गई है। जहां सिर्फ वीवीआईपी वाहनों को सुविधा दी जाएगी। गायत्री परिवार ने किया कार्यशाला का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ मधुवन कालोनी छिंदवाड़ा में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छिंदवाड़ा सिवनी बालाघाट बैतूल के गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुखों की उपस्थिति में संपन्न हुई। भोपाल गायत्री पीठ से आये मुख्य अतिथिगणों के मार्गदर्शन में ट्रस्टों के वैधानिक दायित्व एवं अनिवार्यताएंशक्तिपीठ एवं संगठन के बीच समन्वय एवं शक्तिपीठ के लेखा एवं आयकर संबंधी मार्गदर्शन अपंजीकृत ट्रस्टो एवं ग्रामीण प्रज्ञा मंडलों की स्थापना के विषय में विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया। कलेक्टर और एसपी ने मतदान केंद्रों लिया जायजा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयारी में जुटा हुआ है। कलेक्टर मनोज पुष्प एसपी विनायक वर्मा के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीजी कॉलेज के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष का जायजा लिया। मास्टर ट्रेनर्स का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत आज शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा के सभाकक्ष में विधानसभावार नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के सी बोपचे ने मास्टर ट्रेनर्स को उचित मार्गदर्शन दिया। नेशनल लेवल के मास्टर ट्रेनर डॉ. पी. एन. सनेसर व राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर राजेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा विधानसभावार नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर स्वीप के नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे। स्पोट्स कैलेंडर के अंतर्गत क्रिकेट का चल रहा ट्रायल जिला शिक्षा कार्यालय के निर्देशानुसार स्पोट्स का कैलेंडर तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत छिंदवाड़ा विकासखंड की क्रिकेट ट्रायल अंडर14 अंडर17 अंडर19 और 19 ईयर गर्ल्स का ट्रायल चल रहा है। टीम गठित होने के बाद विकासखण्ड से आने वाले प्रतिभागियों के साथ मिलकर खेला जाएगा और सिलेक्शन के बाद एक टीम गठित होकर जिले के बाहर टीम को खेलने भेजा जाएगा। पुरानी रंजिश पर युवक की बेरहमी से हत्या चौरई के लक्खापिपरिया गांव में दो पड़ोसियों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर गुरुवार देर रात हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना के विरोध में लक्खापिपरिया में मृतक का शव पहुंचते ही पीड़ित पक्ष के लोगों ने आरोपियों का मकान तोड़ने की बात को लेकर जमकर विरोध करते हुए गांव में ही चक्काजाम कर दिया। दोपहर बाद से शुरू हुआ चक्काजाम पुलिस की समझाईश के बाद देर शाम खत्म हो सका। मामले में प्रभारी निरीक्षक सावित्री बघेल ने बताया कि लक्खापिपरिया निवासी रतिराम वर्मा पिता पूनाराम वर्मा ने दो विवाह किए थे। पूरे परिवार के साथ रहकर गांव में ही खेती-किसानी करता था उसके घर के सामने अभिषेक वर्मा भी रहता है जिससे उसके पुत्र रामपाल वर्मा का पुराना विवाद चल रहा था। पटवारी में चयनित अभ्यर्थी करेंगे 3 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पटवारी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा आज नगर के शिक्षण संस्थानो में शिक्षकों से नियुक्ति के लिए समर्थन की मांग की गयी। अभ्यर्थियों का कहना है कि 31 अगस्त को जांच रिपोर्ट आना था जो अभी तक नही आई है जिसके खिलाफ इतवार को भोपाल के जहांगीराबाद में प्रदेश के चयनित अभ्यर्थियों द्वारा शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमे छिंदवाड़ा से भी चयनित अभ्यर्थी शामिल होंगे। पटवारियों ने केसरी नंदन हनुमान मंदिर में लागई अर्जी श्री केसरी नंदन हनुमान मंदिर स्टेशन रोड में समस्त पटवारीयों द्वारा मंदिर में उपस्थित होकर हनुमानचालीसा पाठ किया गया और प्रार्थना कर 2800 ग्रेड पे हेतु लिखित में प्रार्थना की गई एवं अर्जी लगाई गई।