क्षेत्रीय
04-Mar-2020

1 जनपद पंचायत सभाकक्ष में जनगणना कार्य में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई उन लोगों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने संशोधन एवं जिन लोगों की मृत्यु हो गई है उन लोगों के नाम हटाए जाने के लिए सभी सचिव जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के एवं संबंधित विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया । 2 युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर ऑनलाइन प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण एवं चुनाव की प्रक्रिया समझाने हेतु जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने बैठक ली जिसमें दावेदारों ने एवं माइक्रो ऑब्जर्वर चुनाव के विषय में जानकारी दी 3 आज श्री सांई लोक राम समिति छिंदवाडा के तत्वाधान मै एस एल आर पब्लिक स्कूल ढिमराढाना वार्ड तीन मै निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमै समिति के प्रमुख लवकेश यादव ने बताया कि चाईल्ड स्पेशलिस्ट डा आशीष अग्रवाल एवं डा शबाना यास्मीन खान के द्वारा सभी बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ के प्रति सावधान रहने तथा अच्छे स्वास्थ के लिए हमेशा सतर्क रहने की सलह दी। 4 नेहरू युवा केंद्र द्वारा आज शहर की बाउंड्री वालों पर स्वच्छता का संदेश देने आने जाने वाले आम लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । , वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में नेहरू युवा केंद्र में सामाजिक कार्य करने वाले क्षेत्रों में लोगों ने भाग लिया 5 इन दिनों जनता की सुविधा के लिए शहर भर में संकेतक लगाए जा रहे हैं जो देखने में आकर्षक तो हैं ही साथ ही बड़े अक्षरों के कारण दूर से ही स्पष्ट दिखाई देते हैं। लेकिन शहर के वार्ड 24 के लिए लगाए गए संकेतक से कुछ और ही समझ आ रहा है। करीब सप्ताह भर सोनुपर रोड का लगाया गया संकेतक वास्तविक रोड की तरफ न होकर एक किराना दुकान की ओर है। जिससे स्थिति हास्यापद बन रही है। नए लोगों के लिए यही समझ में आ रहा है कि सोनपुर रोड की जानकारी उक्त दुकान से मिलेगी। 6 जिलेवार के ग्राम पटेलों द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्राम पटेलों ने ग्रामों में मुखिया के तौर पर नियुक्ति करने के लिए कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्यमंत्री के वचन पत्र के माध्यम से कहा गया , की ग्राम पटेलों की प्रत्येक ग्राम में नियुक्तियां की जाएगी इसी को लेकर जिलेवार के ग्राम पटेल संघ द्वारा ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया 7 वरिष्ठ नागरिक मंच की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई । जिसमें छिंदवाड़ा जिला इकाई के सभी सदस्य उपस्थित थे। बैठक में आज मुख्यमंत्री के आगमन और अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराने के लिए कार्य योजना बनाई गई । 8 जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत बोरदही खुर्द के निरामा गांव मे 10माह से आगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य बंद है। पूर्व मे ग्रामीणों द्वारा जनसुनवाई, एवं सी.ई.ओ.को शिकायत की गई थी । ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर पंचायत ने कार्य करना बंद कर दिया अब फिर उसी कार्य को आगे करने की जुगत मे है पंचायत के ईन्जीनियर ,सचिव, सरपंच द्वारा सही मटेरियल नही लगाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है । 9 पानी का अथाह भंडार फिर भी बनी हुई है कमी। जी हां इस बार जमकर बारिश होने के बाद जहां माचागोरा से लेकर कन्हरगाव डेम एवं कुलबेहरा नदी लबालब है वहीं छिंदवाड़ा निगम क्षेत्र में ही वार्ड २४ सोनपुर में पानी की किल्लत बनी हुई है। रहवासियों की माने तो विगत आठ दिनों से पानी सप्लाई की व्यवस्था खराब है। पहले ही एक दिन की आड़ में दी जाने वाली सप्लाई पांच दिन बाद हुई वह भी इतनी की गुजारा ही नहीं हो सकता था। जिसके कारण लोगों को आधा-एक किमी दूर हैंडपंप से पानी लाना पड़ रहा है। बता दें कि सोनुपर पीएम आवास में सप्लाई करने वाले बोर सूख रहे हैँ और मोटर भी खराब होने के कारण देाहरी परेशानी हो चुकी है। 10 विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में ग्रामों में गौचरण भूमि पर असामाजिक तत्वों और प्रॉपर्टी डीलरों के कब्जे को हटाने की मांग की गई । 11 शहर में चोरियों का सिलसिला थमता नजर नही आ रहा है।बदमाश बेखोफ होकर सुने घरों को अपना निशाना बना रहे है।मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात बदमाशो ने यहाँ रहने वाले सेल्स टैक्स अधिकारी के सुने आवास के दरवाजे में आग लगा दी और बाद में भीतर के कमरों की जमकर तलासी ली। और यहां से करीब ढाई से तीन लाख रुपए का माल लेकर भाग निकले ।घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। 12 जिला अस्पताल में भर्ती महू खेड़ के खेरवाड़ा के कैंसर पीड़ित युवक ने दर्द से परेशान होकर मंगलवार शाम को जहर पी लिया परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए ट्रामा यूनिट में लाया गया खेरवाड़ा की बिना भलावी ने बताया कि उसके 33 वर्षीय पति भूपेंद्र भलावी को मुंह का कैंसर था सोमवार को से भर्ती कराया गया था मंगलवार शाम को पति को काफी दर्द था उन्होंने नर से दर्द कम करने के लिए जैकसन लगाने को कहा था लेकिन डॉक्टर द्वारा भर्ती पर्ची में इंजेक्शन नहीं लिखा होने से नर्स ने मना कर दिया दर्द से परेशान रूपेंद्र ने जहर का सेवन कर लिया जिसे इलाज के लिए इमरजेंसी यूनिट में लाया गया चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया है


खबरें और भी हैं