बालाघाट-कोराना वारस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन और प्रशासन सख्ती के साथ लाकडाउन का पालन करा रहे है वही दूसरी ओर पुलिस के द्वारा गस्ती के साथ ही पॉईंट लगाकर लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रही है। बालाघाट पुलिस में अजाक्स एसपी रश्मि डाबर के द्वारा गीत गाकर लोगों को सुरक्षित रहने का संदेश दे रही है और पुलिस के जवानों का हौसला गाना गा कर बढ़ा रही है। इसके साथ्ज्ञ ही उन्होंने मीडिया कर्मियों का हौसला बढ़ाने गीत गाया है। बालाघाट अजाक्स एस पी रश्मि डाबर पहली ऐसी अधिकारी है जिन्होंने इस महामारी के संकट में मीडिया कर्मियों के हौसले के लिए गाना गाया हो। मीडिया की सराहना करते हुए कहा कि इस महामारी में पुलिस के साथ साथ हमारे मीडिया के साथीयो का भी हमे पूरा सहयोग मिल रहा है इसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।