क्षेत्रीय
05-May-2020

1 चोरी के मामले में पुलिस हिरासत में आदिवासी युवकों के साथ ज्यादती व एक युवक को कथित तौर पर मानव मूत्र पिलाने की घटना के मामले में पुलिस चौकी महकेपार प्रभारी अनूप यादव पर कार्यवाही को लेकर बालाघाट जोन पुलिस महानिरीक्षक केपी वेक्टेश्वर राव को बालाघाट जिला कांग्रेस अध्यक्ष व भतपूर्व सांसद विश्वेश्वर भगत, मंडला के बिछिया से कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा, विधायक अशोक मर्सकोले, बरघाट विधायक अर्जुनसिंह काकोडिय़ा सहित अन्य कांग्रेसियों ने सोमवार को ज्ञापन सौंपा है। जिसके बाद तिरोड़ी तहसील के ग्राम अम्बेझरी के आदिवासी युवकों को मोटर चोरी में 17 अप्रैल को हिरासत में जबरन मारपीट और तत्कालीन चौकी प्रभारी अनूप यादव द्वारा की गई ज्यादती व अमानवीय कृत्य को लेकर लगातार चौकी प्रभारी को बर्खास्त करने व उसके विरूद्ध एसटी/एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किए जाने की मांग उठ रही है। 2 शासन की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए जहां प्रदेश भर में आबकारी विभाग के द्वारा शराब दुकान संचालित करने का जिम्मा शराब ठेकेदारो को दिया गया है। लेकिन इन्ही आबकारी विभाग के आला अधिकारियो के द्वारा शराब ठेकेदारो के साथ मिलकर दुकानो मे रखा शराब का स्टाक की गिनती नही कर पाया है। जिससे आबकारी विभाग के अधिकारियेा की मिली भगत की ओर उजागर होता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया गया कि कोरोना संक्रामक के चलते 25 मार्च से लाकडाउन घोषित किया गया था। जिसके चलते आबकारी विभाग के द्वारा शहर सहित जिले की शराब दुकान को सील कर दिया गया था। दुकान मे शराब का रखा स्टाक की गिनती नही कर पाया बल्कि यही बिना गिनती की शराब शहर मे अवैध रूप से बेची जा चुकी है। लेकिन विभागीय अधिकारी से लेकर शराब ठेकेदार अपने आप को बचाने के लिए पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे है। 3 आबकारी निरीक्षक एस डी सूर्यवंशी ने बताया कि शहर के हनुमान चौक स्थित चौरसिया पान सेंटर को मकान मालिक द्वारा ताला तोडक़र कब्जा किया जा रहा है। जिस पर पान सेंटर के संचालक अनूज चौरसिया द्वारा चेम्बर्स आफ कामर्स को लिखित आवेदन दिया। जिस पर चेम्बर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष अभय सेठिया के द्वारा मंगलवार को मकान मालिक पर कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा गया। 4 महानगरों में रोजगार बंद हो जाने से वहां काम करने वाले मजदूरों को खाने के लाले पडऩे लगे थे। इसके कारण कई मजदूर पैदल या फिर अन्य साधन से अपने गांव लौट रहे है। मंगलवार को बालाघाट जिले के वनांचल बैहर विधानसभा अंतर्गत मलाजखंड में तेलंगाना व आंध्रप्रदेश से आए150 मजदूरों को देख कर लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। इसकी जानकारी तत्काल नगर पालिका मलाजखंड के सीएमओ लक्ष्मण सारस के अलावा मलाजखंड थाना पुलिस को दी गई। नगर पालिका सीएमओ व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाहर से आए मजदूरों को आवासीय विद्यालय में बने हक्वारंटाइन सेंटर में ठहराया गया है। ट्रक से आए लोगों ने बताया किट्रक से उन्हें आने में 12-1200 रुपये का प्रत्येक व्यक्ति को किराय लिया गया है। 5 शासन ने गिरती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए प्रदेश के ऑरेंज एवं ग्रीन जोन के जिले में शराब दुकान खोलने का निर्णय लिया है, लेकिन शासन के इस निर्णय के विरोध में कई शराब ठेकेदार लामबंद हो गये है। ठेकेदारों का कहना है कि शासन फीस वसुलने के लिए दुकान खोलना चाहती है। जबकि शराब दुकान से शराब बेचने के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किये है। इसलिए शराब ठेकेदार, सामाजिक दायित्व को निभाते हुए, शराब दुकान नहीं खोलना चाहते है। शराब ठेकेदारों का कहना है कि शराब की पेटियां, रेड जोन से आने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। जिसका सीधा आरोप, हम ठेकेदारों पर लगेगा कि शराब ठेकेदार शराब बिक्री कर संक्रमण का खतरा बढा रहे है।


खबरें और भी हैं