क्षेत्रीय
19-Mar-2023

1. अगर कमलनाथ सरकार बनी तो 500 रूपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका शिकारपुर में भव्य जोशी से स्वागत किया गया। देर शाम पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यदि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो 500 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाडली बहनें महंगाई और रसोई गैस के बढ़े हुए दामों से परेशान हैं। शिवराज सरकार ने 1000 रूपये लाडली बहना योजना के तहत दिए जाने का ऐलान किया है लेकिन इसमें कई शर्ते भी रखी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कांग्रेस और कमलनाथ का राजनीतिक अंत वाले बयान पर कमलनाथ ने कहा कि मैं भी अंत करूंगा लेकिन महंगाईभ्रष्टाचारी और बेरोजगारी का। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में भाजपा का मुकाबला कमलनाथ से नहीं यहां की जनता से हैं। चुनाव बीजेपी और छिंदवाड़ा की जनता के बीच होगा। 2. बूथ की बैठक में ट्रैक्टर से पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांवरी मंडल के शक्ति केंद्र लावाघोगरी में आयोजित बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्माप्रभारी मंत्री कमल पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता ट्रैक्टर से पहुंचे।बैठक की पूर्व नेताओं ने कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बूथ का कार्यकर्ता ही भाजपा की असली ताकत है। यही कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ताकत है।इन कार्यकर्ताओं की सक्रियता से आज पार्टी सशक्त हुई है। 3 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने गरीबों का हक और अधिकार छीना: वीडी शर्मा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां पर उन्होंने एक निजी होटल में पत्रकारों से चर्चा की उन्होंने पत्रकार वार्ता में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने गरीबों का हक और अधिकार छीना है। उन्होंने आरोप लगाए कि मध्यप्रदेश में 1 लाख 43 हजार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए थे जिसमें कमलनाथ जी ने मैचिंग ग्रांट की राशि ना होने का हवाला देकर रद्द करवा दिया था जो ऑन रिकॉर्ड है ।उन्होंने संबल योजना से लेकर विभिन्न जनकल्याणकारी योजना बंद करा दी थी यह अधिकार उनको किसने दिया। वीडी शर्मा ने कहा कि कन्यादान योजना में ₹51000 की राशि देने का प्रावधान कमलनाथ ने किया था मैं पूछना चाहता हूं कि यदि किसी भी कन्या को 51 हजार रुपए दिए गए हो तो बताएं। इस पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल और भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू मौजूद थे। 4 21 देशों के 40 कलाकारों ने दी एक स्वर में प्रस्तुति निर्मला देवी के 100 वे जन्मोत्सव के अवसर पर दशहरा मैदान में शनिवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जिसमें 21 देशों के 40 सहयोगियों ने योग धारा की प्रस्तुति दी। प्रस्तुति देने वाले कलाकार अमेरिकाइंग्लैंड रशिया न्यूजीलैंड यूक्रेन इटलीजर्मनी फ्रांस नीदरलैंडऑस्ट्रेलिया स्विजरलैंड आदि देशों से आए हुए थे। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 5. रेलवे की नई डीआरएम निरीक्षण करने पहुंची छिंदवाड़ा दक्षिण पूर्व रेलवे मंडल नागपुर की नवागत डीआरएम नमिता त्रिपाठी रविवार को छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके द्वारा रेलवे प्लेटफार्मयात्री प्रतीक्षालय रेलवे गुड्सटिकट काउंटर सहित अन्य व्यवस्था में देखी। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक मंच और जिला कांग्रेस अनुसूचित विभाग के द्वारा रेलवे से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर डीआरएम को ज्ञापन दिया गया। वरिष्ठ नागरिक मंच के हरनाम सिंह भट्टी ने बताया कि उनके संगठन के द्वारा बुजुर्गों को रेलवे में किफायती दर पर सफर कराने की मांग को लेकर डीआरएम के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। इसके अलावा छिंदवाड़ा नैनपुर ट्रेन जल्द शुरू किए जाने की मांग की गई है। 6. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली गोंडवाना समाज की महिलाएं सम्मानित गोंडवाना समाज की महिलाओं के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन आज इमली खेड़ा स्थित गोंडवाना भवन में किया गया। जिस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गोंडवाना समाज के छात्र छात्राओं के साथ समाज की महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। 7. मेहरा समाज का होली मिलन समारोह अखिल भारतीय मेहरा समाज संगठन का मेहरा समाज के भवन में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर समाज के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे 8. हनुमान जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम कांग्रेस धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ के द्वारा वार्ड नंबर 23 वाल्मीकि गुरुद्वारे के बाजू में हनुमान जयंती की तैयारी को लेकर संगठन की बैठक रखी गई जिसमें आगामी त्योहार रामनवमी और हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाने की रूपरेखा तैयार की गयी। 9. कांग्रेस अनुसूचित जनजाति का फूटा गुस्सा प्रदेश में आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार और मऊ में आदिवासी युवती के साथ दुराचार के मामले को लेकर आज कांग्रेस अनुसूचित जनजाति संगठन नें प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेस कार्यालय से ईएलसी चौक तक कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकालते हुए प्रदेश सरकार का विरोध किया। 10. राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर गर्ल्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर गुरैया ढाना में लगा हुआ था जिसके अंतर्गत स्कूल के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


खबरें और भी हैं