मनोरंजन
25-Jan-2022

एक्टर सारा अली खान ने खाए बुढ़िया के बाल मध्यप्रदेश के खरगोन के प्राचीन नगर महेश्वर के चर्चित अहिल्या घाट पर फिल्म लुकाछुपी-2 की शूटिंग चल रही है। सोमवार को नर्मदा किनारे महेश्वर घाट पर मेले का दृश्य शूट किया गया। इसमें सारा अली खान लाल रंग की साड़ी में एक्टर विक्की कौशल के साथ मेला देखने पहुंचीं। मेले में आदिवासी नृत्य भगोरिया को फिल्माया गया। इस दौरान सारा और विक्की ने भी नृत्य किया गया। सारा ने मेले में लोकल मिठाई बुढ़िया के बाल भी खाए। डिनर करती नजर आईं ऐश्वर्या रजनीकांत, अपने पति धनुष से अलग होने के बाद ऐश्वर्या रजनीकांत की फोटोज सामने आई हैं। यह फोटो उसी होटल की हैं जहां ऐश्वर्या और धनुष ठहरे हुए हैं। इन फोटोज में ऐश्वर्या अपनी अपकमिंग लव सॉन्ग की टीम के साथ डिनर करती नजर आ रही हैं। उनके साथ बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी भी बैठे नजर आ रहे हैं। 'भूल भुलैया-2' 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया-2' 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की डेट में कोई बदलाव नहीं होगा। मेकर्स ने खुद इस बात की अनाउंसमेंट की है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवानी और तब्बू भी नजर आएंगी।


खबरें और भी हैं