मनोरंजन
15-Feb-2022

राखी सावंत का रो रोकर बुरा हाल अभिनेत्री राखी सावंत अपने पति रितेश से अलग हो चुकीं हैं। उन्होंने अपनी तीन साल की शादी तोड़ दी है इसके बाद मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में राखी ने रोते हुए कहा, "उसने मुझे छोड़ दिया! मैं उससे बहुत प्यार करती थी और उसने मुझे छोड़ दिया। कुछ हफ्ते पहले बिग बॉस के बाद, हम मुंबई में अपने घर में साथ रहने लगे, लेकिन कल उसने अपना सामान पैक किया अैर मुझे छोड़कर चला गया। अपकमिंग फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू एक्टर शाहरुख खान डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई स्थित फिल्मसिटी में इस फिल्म के सेट का काम शुरू हो गया है। इसकी कहानी एक अवैध अप्रवासी पर बेस्ड है, जिसका कैरेक्टर शाहरुख निभाते नजर आएंगे। इसमें लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू हैं वहीं विक्की कौशल भी एक कैमियो करते दिखेगें। हालांकि अभी तक दोनों के इस फिल्म में ऑन बोर्ड आने की खबर की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी एक्टर विक्रांत मैसी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली है। दोनों ने वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को अपनी शादी रजिस्टर्ड कराई है। इस खास मौके पर कपल ने बेहद खास लोगों को ही इनवाइट किया था। विक्रांत और शीतल कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।


खबरें और भी हैं