क्षेत्रीय
मप्र संस्कृति विभाग और मप्र पर्यटन बोर्ड की ओर से शनिवार से दो दिवसीय म्यूजिक फेस्टिवल हृदय दृश्यम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित हृदय दृश्यम म्यूजिक फेस्ट में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ भी उपस्थित थे। यह समारोह एक साथ शहर के विभिन्न कला स्थलों मिंटो हॉल, रवींद्र भवन, भारत भवन और इकबाल मैदान पर आयोजित होगा।