पटना यूनिवर्सिटी में समारोह के दौरान फिसला पैर गिर गए नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना यूनिवर्सिटी में एक उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गिर गए. हालांकि वहां मौजूद उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और नीचे गिरने से पहले ही संभाल लिया. इस दौरान बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद थे. ISRO ने दूसरी बार बढ़ाई आदित्य L1 की ऑर्बिट: इसरो ने आज यानी मंगलवार 5 सितंबर को रात 2.45 बजे आदित्य L1 स्पेसक्रॉफ्ट की ऑर्बिट दूसरी बार बढ़ाई। अब ये पृथ्वी की 282 किमी x 40225 किमी की कक्षा में पहुंच गया है। यानी उसकी पृथ्वी से सबसे कम दूरी 282 किमी और सबसे ज्यादा दूरी 40225 किमी है इसरो ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान सैटेलाइट को मॉरिशस बेंगलुरु और पोर्ट ब्लेयर में बने ISTRAC/ISRO के ग्राउंड स्टेशनों से ट्रैक किया गया। तुम्हारी ठठरी बांधेंगे... जान से मारने की धमकी देने वाले को धीरेंद्र शास्त्री का जवाब उत्तर प्रदेश के बरेली में अनस अंसारी नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी थी. इस धमकी के बाद हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने पुलिस से इसकी शिकायत की. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अब धीरेंद्र शास्त्री ने एक कार्यक्रम के दौरान धमकी देने वाले को अपने ही अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने कहा- ठठरी के बरे हम बरेली आएंगे बरेली... और तुम्हारी ठठरी बांधेंगे वहीं से. 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल केरल झारखंड और उत्तराखंड शामिल हैं जहां 1-1 सीट पर चुनाव हो रहा है जबकि त्रिपुरा की दो सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। नतीजे 8 सितंबर को आएंगे। जन्माष्टमी 6 और 7 सितंबर दोनों दिन इस साल जन्माष्टमी 6 और 7 सितंबर दोनों दिन मनेगी। ज्योतिषियों का मत है कि कृष्ण जन्मोत्सव 6 की रात ही मनाना चाहिए क्योंकि इसी रात में तिथि-नक्षत्र का वो ही संयोग बन रहा है जैसा द्वापरयुग में बना था। वहीं द्वारिका वृंदावन और मथुरा सहित बड़े कृष्ण मंदिरों में वैष्णव संप्रदाय के मुताबिक 7 तारीख को ये पर्व मनेगा। 7 और 8 की दरमियानी रात 12 बजे श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव होगा। ग्रंथों के मुताबिक ये भगवान कृष्ण का 5250वां जन्म पर्व है।