क्षेत्रीय
04-May-2023

देश मे जिस प्रकार से सैमलैंगिक विवाह को लेकर बाते हो रही है वही सर्वोच्च न्यायालय में समलैंगिक विवाह को लेकर मामला विचारधीन है वही अब समलेंगिक विवाह के विरोध में कई जगह लोगो का आक्रोश देखने को मिल रहा है इसी कड़ी में जबलपुर में अधिवक्ताओं के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँच कर समलैगिक विवाह का विरोध करते हुए राष्टपति के नाम ज्ञापन सौपा गया है। मध्यप्रदेश के 10000 से अधिक डॉक्टरों ने आज से काम बंद हड़ताल कर दी है हड़ताल का असर मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी देखा जा रहा है जहां पर की नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल और एल्गिन अस्पताल में पदस्थ करीब 900 डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं इसके अलावा जूनियर डॉक्टरों ने भी हड़ताल का समर्थन किया है। हड़ताल पर गए डॉक्टरों का कहना है कि 2 माह पहले सरकार सेमांगों को लेकर बात की गई थी उस दौरान सरकार ने उनकी मांगों का समर्थन भी किया था लेकिन बाद में अचानक ही वादाखिलाफी करना सरकार ने शुरू कर दिया मध्यप्रदेश में लगभग 15000 डॉक्टर्स अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं वही इससे पहले 2 दिन तक सांकेतिक हड़ताल डॉक्टर्स के द्वारा की गई थी वही डॉक्टर्स की हड़ताल को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई थी जिसकी सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने डॉक्टर्स की हड़ताल को अवैध बताते हुए डॉक्टर्स को तत्काल हड़ताल खत्म करते हुए काम पर लौटने के निर्देश दिए हैं मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जनहित याचिका इंदर जीत कुंवर पाल सिंह के द्वारा लगाई गई थी जिसकी सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने डॉक्टर्स की हड़ताल को अवैध करार दिया है वही गौरतलब है कि हड़ताल के तीसरे दिन आज डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे जबलपुर की ओमती पुलिस ने अवैध रूप से ऑटो में गैस रिफिलिंग करने वाले अड्डे पर छापा मारकर चार गैस सिलेंडर 5 मोटर पंप और दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किए हैं पूरे मामले की जानकारी देते हुए ओमती थाना प्रभारी वीरेन्द्र पवार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नागरथ चौक में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम किया जा रहा है मौके पर पुलिस ने जब छापा मारा तो मुकुल अहिरवार अवैध रूप से आॅटो में गैस रिफलिंग कर रहा था।पुलिस ने मौके पर घरेलू गैस सिलेंडर सहित पांच मोटर पंप और दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी द्वारा अवैध रूप से गैस रिफलिंग करने वालों पर सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं मध्यप्रदेश में शासकीय चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी लंबे समय से अपनी मांगों के पूरा ना होने के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया तो मेडिकल सहित विक्टोरिया अस्पताल के चिकित्सक भी हड़ताल पर चले गए जिसके चलते यहां पहुंचने वाले मरीजों की सुध लेने वाला कोई भी नहीं था। मरीजों के परिजन हलाकान होते रहे इनमें से कुछ ऐसे भी गंभीर हालत में अस्पताल इलाज के लिये पहुंचे थे जिन्हें त्वरित इलाज ना मिले तो जान भी जा सकती बावजूद इसके चिकित्सा व्यवस्था आज बे पटरी नजर आ रही थी अस्पताल में मरीजों को लेकर पहुंच रहे परिजन गुहार लगाते नजर आ रहे थे मगर उनकी सुनने वाला वहां कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था। गुजरात से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग हरिद्वार के लिए निकले लेकिन वह मार्ग भटक गए और जबलपुर पहुंचे जबलपुर के गोराबाजार थाना क्षेत्र में जब वे गुजर रहे थे तो गोरा बाजार थाने में पदस्थ आरक्षक द्वारा उनसे मार्ग में पूछताछ की गई लेकिन गुजराती भाषा बोलने वाले बुजुर्ग की बात आरक्षक नहीं समझ पा रहे थे जिसके बाद बुजुर्गों को आरक्षक थाने लेकर पहुंचा और उनके सामान की तलाशी ली तो उसमें एक डायरी मिली जिसमें गुजराती भाषा में पता लिखा हुआ था पुलिस द्वारा जब यह जानकारी ली गई तो उसमें एक फोन नंबर भी मिला जिसमें फोन पुलिस ने जब लगाया तो वहां से दिनेश पटनी नामक व्यक्ति ने बताया कि 65 वर्षीय बुजुर्ग उसके पिता हैं जो अहमदाबाद एक्सप्रेस से हरिद्वार के लिए निकले थे


खबरें और भी हैं