1 शहर के वार्ड 16 महात्मा गांधी चौक में स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने भूमि पूजन किया इश दौरान ग्रामीण अध्यक्ष अमित सक्सेना भी मौजूद रहे वहीं दीपक सक्सेना ने हितग्राहियों को पट्टा वितरण भी किया । 2 जेल चौराहे के पास में आज ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी फाउंडेशन एवं यातायात पुलिस विभाग द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए समझाइश दी गई वहीं यातायात नियामों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित भी किया गया। 3 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने गुरुवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण केदौरान एसएनसीयू के प्रभारी शिशु रोग चिकित्सक डॉ. सुशील राठी द्वारा एसएनसीयू के संबंध में जानकारी दी गई। डॉ. सुशील राठी ने बताया कि एसएनसीयू में आउटबोर्न और इनबोर्न बराबर है। चार फालोअप निरंतर किये जाते है। एसएनसीयू में रैफरल बहुत कम है। एसएनसीयू में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा सतत नवजात शिशु के माता-पिता को परामर्श दिया जाता है। साथ ही एसएनसीयू में शीघ्र ही आरओपी मशीन स्थापित की जाएगी। 4 सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में बसे तामिया क्षेत्र के अमोनी -समोनी मंदिर ने 10 दिन मेला प्रारंभ हुआ । अमोनी समोनी के इस मंदिर में 2 कुंड है। जिसमें एक कुंड में हमेशा पानी गर्म रहता है तो दूसरे कुंड में ठंडा । ऐसा कहा जाता है की इस गरम पानी के कुंड में नहाने से चर्म रोग एवं कई प्रकार की बीमारियों समाप्त हो जाती है। वहीं अमोनी माता की पूजन कर इस कुंड में लाखों लोग स्नान करने पहुंचते हैं । 5 जिले के ५०० हैक्टयर वनक्षेत्र में बम्बूशा टुल्डा रोपण को लेकर वन विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। गुरूवार को विभाग के एपीसीसीएफ संजय शुक्ला ने विभाग के संवाद सदन में बैठक लेकर अब तक हुई तैयारियों की जानकारी ली। साथ अधिनस्तों को दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि मार्च माह में त्रिपुरा से पौधे आ जाएंगे परीक्षेत्र अधिकारियों को अप्रेल माह से प्लांटेशन के लिए क्षेत्र तैयारी शुरू करना है। जून में बारिश होते साथ ही प्लाटेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बम्बू मिशन सीएम कमलनाथ की प्राथमिक्ता में शामिल है ऐसे में इस बात का ख्याल रखे कि प्लाटेशन को १०० फीसदी सफल बनाना है। 6 गुरुवार को सीए परीक्षा का रिजल्ट आया जिसमें नरसिंहपुर रोड पुराने पंजाब भवन के पास निवासी विशाखा झाम यह सफलता हासिल की। सीए की पढ़ाई करने के लिए उन्होंने नागपुर में कोचिंग ली और दिन-रात मेहनत कर यह सफलता प्राप्त की है। विशाखा बताया उनके पिता एक किराना दुकान चलाते हैं, दिन रात मेहनत कर उन्हें पढ़ाया और आज इस मुकाम तक बेटियां सफलता हासिल की है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने पापा हरीश झाम मम्मी हर्षा झाम को दिया हैविशाखा की सफलता में उनकी खुद की मेहनत के साथ ही पेशे से किराना व्यवसायी पिता ने भी बेटी को खूब प्रोत्साहित किया। 7 किसान प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक के बाद ताप्ती एग्रो इंडस्ट्रीज के प्रबंधन द्वारा कृषक हित में प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य में 10 रुध्क्विंटल की बढ़ोतरी करते हुए गन्ने का मूल्य 275 रुध्क्विंटल से बढ़ाकर 285 रु प्रति क्विंटल तय किया गया सभी किसान प्रतिनिधियों ने स्वीकार किया कि मिल की व्यवस्था व संचालन में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है 8 बुधवार को पूजा लॉन में अक्षत सम्मान समारोह समिति द्वारा अक्षत शिक्षण समिति से संबंध जिला इकाई छिंदवाड़ा द्वारा पुस्तक का विमोचन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अक्षत स्मृति साहित्य रत्न सम्मान अक्षत स्मृति कलमकार सम्मान अक्षत स्मृति युवा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया । इस दौरान ख्याति प्राप्त टीवी 9 न्यूज के एसोसिएट एडिटर दिनेश गौतम को भी सम्मानित की गया। 9 जेल बगीचा मैंदान में चल रहे स्वच्छता कप २०२० में गुरूवार को भी तीन मैच खेले गए। संयोजग प्रशांत घोंघें ने बताया कि सुबह 9 बजे, १२ बजे एवं ३ बजे तक तीन मैच खेले गए। पहला मैच एडीएफसी और रियल स्टेट क्लब के बीच हुआ जिसमें रियल स्टेट ने 7 विकेट से मैच अपने कब्जे में कर लिया। दूसरा मैच टाइगर ११ एवं चांडाल ११ के बीच हुआ जिसमें चांडाल ११ ने ३६ रन से मैच जीत लिया और तीसरा मैच कलेक्टर ११ एवं टेस्ट क्रि केट लवर-स के बीच हुआ जिसमें कलेक्टर ११ ने मैच जीत लिया । इस दौरान आयोजक समिति गुलाबरा समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र पालीवाल खिलाडियों का उत्साह बढ़ाने जेल बगीचा मैदान में उपस्थित रहे।