क्षेत्रीय
04-Aug-2023

डीजल चोरी और डकैती की योजना बनाते अवैध हथियारों के साथ आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार राहुल गांधी की सजा में सुप्रीम कोर्ट के रोक पर कांग्रेसियों ने हनुमान चौैक पर मनाया जश्न जिले में बारिश से आमजनजीवन अस्तव्यस्तकलेक्टर ने किया स्कुलो में दो दिन का अवकाश घोषित जिले में विगत दिनों से वारासिवनी एवं थाना ग्रामीण क्षेत्र में ट्रकों से डीजल चोरी होने की घटना अधिक हो रही थी। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस ने ३-४ अगस्त की दर यानी रात आधा दर्जन लोगो को नवेगांव में गोंदिया रोड स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते हुये पकड़ा गया। आरोपियों के पास से नग मोबाईल एक बोलेरो वाहन करीब ७० लीटर देशी शराब ५ डीजल की खाली प्लास्टिक केन एक तलवार दो लोहे की राड व डकैती की योजना में प्रयुक्त होने वाली सामग्री जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए उनकी सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है। हालांकि कोर्ट ने कहा कि बयान ठीक नहीं था। पब्लिक लाइफ में इस पर सतर्क रहना चहिए।माननीय सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी के मानहानि मामले में गुजरात हाईकोर्ट द्वारा दी गई सजा पर रोक लगाये जाने के बाद बालाघाट में कांग्रेसियो ने दीपावली मनाई। जिला कांग्रेस कार्यालय से रैली के रूप में निकालकर कांग्रेसीए हनुमान चौक स्थित बजरंग बली के मंदिर पहुंचे। जहां कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए भगवान बजरंगबली को प्रसाद चढ़ाया और आशीर्वाद लिया। जिसके बाद कांग्रेसियों ने हनुमान चौक में अपने नेता की सजा पर कोर्ट की रोक की खुशी का जश्न मनाकर एकदूसरे को मुंह मीठा किया और ढोल की धुन पर जमकर नृत्य किया। बालाघाट तहसील में बीते २४ घंटे में १०५ मिमी बारिश दर्ज की गई है। पूरे जिले में हो रही बारिश ने आम जनजीवन अस्तव्यस्त होने के साथ ही अतिवर्षा का खतरा भी पैदा कर दिया है। जिले के सभी स्कूलों की आज और कल की छुट्टी घोषित की गई है इस बारिश से नवेगांव से लिंगा और हट्टा को जोडऩे वाला मार्ग पर पडऩे वाले घिसर्री नदी के पुल से ऊपर पानी बहने से इस मार्ग पर संपर्क टूट गया है। वारासिवनी से लालबर्रा मार्ग को जोडऩे वाले टोंडिया नाले के पुल से भी पानी बह रहा है। इसके अलावा जिले के दूरस्थ और ग्रामीण अंचल में छोटे पुलों से पानी बहने से आवागमन पर इसका सीधा असर पड़ा है। प्राथमिक कृषि साख सहकारी पैक्स समितियों के कृषकों के हितार्थ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट द्वारा कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में अल्पावधि फसल ऋण की साख सीमा 3 लाख को बढ़ाकर 5 लाख नियमानुसार की गई। उक्ताश्य की जानकारी बैंक सीईओ आर.सी. पटले द्वारा 4 अगस्त को आयोजित पर्यवेक्षक/संस्था प्रबंधक/शाखा एवं समिति डाटा ऑपरेटरो की बैठक को संबोधित करते हुए कहा। इसके अलावा मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना अंतर्गत शासन से प्राप्त राशि के अपलेखन की प्रविष्टि पोर्टल में किए जाने के संबंध में समीक्षा की गई। आगामी विधानसभा चुनाव २०२३ में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इस‍के लिये जनजागरूकता लाने कलेक्‍ट्रेट कार्यालय बालाघाट से आज ०४ अगस्‍त को प्रचार रथ को झण्‍डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार रथ में बड़ी एलईडी स्‍क्रीन लगाई गई है इसके माध्‍यम से आम जन को ०२ अगस्‍त २०२३ से प्रारंभ हुये मतदाता सूची के सक्षिप्‍त पुनरीक्षण कार्य की जानकारी दी जायेगी और बताया जायेगा कि ०१ अक्‍टूबर २०२३ की स्थिति में १८ वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जायेंगे और मृत हो चुके या बाहर जा चुके मतदाताओं के नाम सूची से हटाये जायेंगे। गत दिनों से हो रही लगातार भारी बारिस के चलते नदी नाले उफान पर है । एक ओर लगातार हो रही बारिष के चलते किसानों के चेहरे पर खुषी की लहर देखी जा रही है वही कुछ लोगों के लिए बारिष परेषानी का कारण बन गई है । ऐसी ही परेषानी लालबर्रा रोड पर आवागमन करने वाले राहगीरों मे भी देखने को मिल रही है जब लालबर्रा रोड स्थित टोड्या नाले मे लगातार हो रही बारिष के कारण नाले का पानी हमेषा की तरह पुल के उपर से बह रहा है जिसके कारण लालबर्रा रोड से आवागमन करने वालो का मार्ग अवरूध्द हो गया है ।वही ग्रामीणों सहित गणमान्य नागरिकों ने पुल की उचाई बढाने एवं नाले से लगे प्लाटिंग पर भरन को हटाने की मांग की है ।


खबरें और भी हैं