क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश के मुखिया के ग्रह जिले में रेत का अवैध कारोबार रोकने में माफिया के सामने अफसर बौने साबित हो रहे हैं। इछावर मे अवैध रेत से भरे ओवर लोड डंपर रोजाना थाने और तहसील के सामने से निकलते हैं, लेकिन अफसर इन्हें रोकने का साहस नहीं जुटा पाते हैं। आपको बतादे की इछावर से रोजाना 100 से 150 डंपर रोज निकलते है।