क्षेत्रीय
02-Oct-2020

मध्यप्रदेश के मुखिया के ग्रह जिले में रेत का अवैध कारोबार रोकने में माफिया के सामने अफसर बौने साबित हो रहे हैं। इछावर मे अवैध रेत से भरे ओवर लोड डंपर रोजाना थाने और तहसील के सामने से निकलते हैं, लेकिन अफसर इन्हें रोकने का साहस नहीं जुटा पाते हैं। आपको बतादे की इछावर से रोजाना 100 से 150 डंपर रोज निकलते है।


खबरें और भी हैं