1 मंगलवार को वन विभाग के सीसीएफ केके गुरवानी ने स्कूली बच्चों और शामिल सभी लोगों को शपथ दिलाकर वन और वन्यप्राणियों के संरक्षण का वादा लिया। दरअसल मंगलवार से सप्ताह भर मनाए जाने वाले वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह की शुरूआत की गई है जिसमें सातों दिन वन और वन्यप्राणियों के प्रति जागरूक्ता को लेकर विविध आयोजन होंगे। उदघाटन अवसर पर नोडिल डिवीजन दक्षिण वनमंडल के डीएफओ शाहिल गर्ग, सीएफ एसएस उद्दे, पश्चिम डीएफओ आलोक पाठक व एसडीओ आरएस धुर्वे सहित अधिकारी कर्मचारी व स्कूली बच्चे उपस्थित थे। 2 शहर के सभी दुर्गा उत्सव पंडालों को पंडाल के पास डस्टीन रखनी है इसके अलावा प्रसादी कोई भी समिति पालीथिन या सिंगल यूज प्लास्टिक में नहीं वितरण करेगा। इतना ही नहीं भंडारे में भी या तो स्टील की थाली या दोना पत्तलों का ही उपयोग होगा। शहर को पालीथिन मुक्त बनाने और स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने नगर निगम ने मंगलवार को संवाद सदन में बैठक लेते हुए सभी दुर्गा उत्सव समीतियों को समझाईश देते हुए उनसे सहयोग मांगा है। 3 विद्यालयों में गांधी जी की १५०वीं जयंती मनाने के लिए तैयारियां चल रही है। दो अक्टूबर को विद्यालयों में प्रार्थना सभा, सिंगल यूज प्लास्टिक कार्यक्रम के साथ गांधी फिल्म का प्रदर्शन किया जाना है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एसएएफ में इसी क्रम में २५ सितंबर से गांधी जी की पुस्तक हिंद स्वराज का वाचन किया जा रहा है। सोमवार को गांधी जी क ा प्रिय गीत रघुपति राघव राजा राम का गायन किया गया। प्राचार्य आरएस ठाकुर ने बताया कि बच्चे परीक्षा होने के बावजूद गांधी जीके कार्यक्रम की तैयारियां कर रहे हैं। 4 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जोनल सदस्य अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एस.ई.सी.आर.) बिलासपुर के जनरल मैनेजर गौतम बनर्जी और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सचिव हिमांशु जैन ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने विभागीय गतिविधियों से राज्यपाल को अवगत कराया। श्री बनर्जी ने रावघाट रेलवे परियोजना और छिंदवाड़ा से नागपुर तथा छिंदवाड़ा से मण्डला रेलवे लाइन परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई कृषकों की भूमि का मुआवजा तथा नौकरी के लिये चल रही कार्यवाही मे तीव्रता लाने के लिये अधिकरियो को आदेशित किया तथा छिंदवाड़ा से नागपुर ब्राडगेज का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के लिये कहा तथा छिन्दवाडा से नैनपुर ब्राडगेज का कार्य की गति के बारे में जानकारी ली और जल्द इसको पूर्ण करने के लिये कहा।