व्यापार
07-Jul-2020

1बीते #कारोबारी दिन की बड़ी बढ़त के बाद मंगलवार को #भारतीयशेयरबाजार में सुस्ती देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 36,500 अंक के स्तर को पार कर गया लेकिन कुछ देर में ही गिरावट भी आई. यही हाल, निफ्टी का भी रहा. निफ्टी की बात करें तो 10,700 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 2मोदी सरकार की #सॉवरेनगोल्डस्कीम फिर आ गई है. इस स्कीम की शुरुआत सोमवार यानी 6 जुलाई से हुई और इसमें 10 जुलाई तक आवेदन किया जा सकेगा.दुनिया में #कोरोनासंकट को देखते हुए गोल्ड को इन दिनों निवेश के लिए सबसे सुरक्षित साधन माना जा रहा है. 3कोरोना संकट की वजह से देश के करीब 70 फीसदी #स्टार्टअप की हालत खराब है, जबकि 12 फीसदी स्टार्टअप बंद हो चुके हैं. फिक्की-आईएएन की एक स्टडी में यह दावा किया गया है. 4#रेलमंत्रालय ने प्राइवेट प्लेयर ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है. प्राइवेट प्लेयर ट्रेन में कई विशेषताएं होंगी. जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट ट्रेनों में यात्रियों को एयरलाइंस की तरह पसंदीदा #सीटों के लिए भुगतान करना पड़ सकता है. 5#चीनीकंपनियों के बहिष्कार की मुहिम के बीच #सरकार जल्द ही एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. इससे चीनी कंपनियों के भारत में निवेश करने के प्लान को बड़ा झटका लगने की उम्मीद है. सरकार ने चीनी कंपनियों को रोकने के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसके जरिए आने वाले समय में ऐसा किया जा सकता है


खबरें और भी हैं