राष्ट्रीय
10-Oct-2019

1 तमिलनाडु के महाबलीपुर में 11-12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक होने जा रही है. दोनों नेता यूनेस्को के कुछ विश्व धरोहर स्थलों का भ्रमण करेंगे और कलाक्षेत्र द्वारा प्रस्तुत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. 2 हरियाणा के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव जोर पकड़ता जा रहा है. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार अभियान में जुट गए हैं. आज गुरुवार को कई जगहों में कई बड़े नेता चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं. 3 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान कांग्रेस पार्टी को लेकर शिवेसना ने निशाना साधा है. शिवसेना के मुखपत्र सामान मं काग्रेस पार्टी को थकी हुई पार्टी बताया गया हैं. सामना मे लिखा है, श्खुर्शीद मियां ने तो मतदान के पहले यहां तक कह दिया कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए जीतना कठिन है. 4 महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार रात आंधी-बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. बारिश के कारण तकरीबन 50 से ज्यादा पेड़ धराशायी हो गए और इस दौरान एक शख्स की मौत भी हो गई. बारिश का सबसे ज्यादा असर तिलक रोड़, सिंहगढ़ रोड़, डेक्कन और पार्वती इलाके में रहा. 5 पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पति-पत्नी और 6 साल के बच्चे की बर्बरता से हत्या कर दी गई. पेशे से स्कूल शिक्षक बंधु प्रकाश पाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सदस्य थे. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. 6 धरती का जन्नत कहा जाने वाला जम्मू-कश्मीर आज से एक बार फिर पर्यटकों के लिए खुल रहा है. 2 अगस्त को अमरनाथ यात्रा को बीच में रोक राज्य प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी कर राज्य में मौजूद सभी यात्रियों को घाटी छोड़ने को कहा था, अब करीब 70 दिन के बाद इस एडवाइजरी को वापस ले लिया गया है. 7 पंजाब के फिरोजपुर में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन दिखे हैं. झुंझारा हजारा सिंह वाला के सीमावर्ती गांव में ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह दो ड्रोन देखे गए. स्थानीय लोगों के अनुसार ड्रोन गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए है. 8 कांग्रेस में जारी घमासान के बीच पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज विदेश से वापस भारत लौटेंगे. विदेश से वापसी के बाद ही मानहानि केस में राहुल गांधी आज गुजरात में सूरत की एक कोर्ट में पेश होंगे. इसके लिए खासी तैयारी की गई है. एयरपोर्ट से लेकर कोर्ट तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम राहुल गांधी का स्वागत करेगा. 9 शी जिनपिंग के भारत दौरे से पहले चीन ने जम्मू-कश्मीर के मसले पर बयान दिया है. चीन दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मौजूदगी में चीन ने जम्मू-कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के नियमों के पालन की बात कही. अब इस बयान पर भारत में विवाद हो रहा है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने इस मसले पर केंद्र सरकार से सवाल किया और कहा कि क्यों नहीं, भारत चीन से तिब्बत, हांगकांग के बारे में बात करता है. 10 रक्षा मंत्री राजनाथ ने बुधवार को फ्रांसीसी रक्षा उद्योग के सीईओज से मुलाकात की. इस दौरान राजनाथ ने कहा कि हमारी सरकार श्मेक इन इंडियाश् को प्रोत्साहित करने के लिए और टैक्स छूट पर विचार करने के लिए तैयार है. फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुई इस मुलाकात में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार रक्षा विनिर्माण उद्योग के लिए टैक्स छूट पर विचार करने को तैयार है.


खबरें और भी हैं