खेल
03-Jan-2020

खेल व युवा मंत्रालय के खेल व फिटनेस को जीवन का अहम हिस्सा बनाने के एक अभियान के तहत अब भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सभी केन्द्रों पर नि: शुल्क खेल सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस मामले में भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान ने एक परिपत्र भी जारी किया है। साई केन्द्रों में बॉस्केटबाल, फुटबॉल, वॉलीबाल, क्रिकेट, एथलेटिक्स मुक्केबाजी, जूडो, हॉकी और वुश आदि खेलों की सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिनका लाभ सभी उठा सकते हैं। यहां सहायता के लिए प्रशिक्षित कोच भी उपलब्ध है। ऐसे में जो भी संस्थान, स्कूल जिला खेल संघ आदि इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, वे खेल सुविधाओं के लिए क्षेत्रीय निदेशक भारतीय खेल प्राधिकरण ग्राम गोर बिसनखेड़ी भोपाल से संपर्क कर आवेदन दें। इस आवेदन के साथ ही एक प्रतिज्ञापत्र भरना होगा जिसमें खेल संस्थान में साफ सफाई बनाये रखने का वादा करना होगा। इसके अलावा दी गयी खेल सुविधाओं का पालन करने के दौरान अनुशासन भी बनाए रखना होगा।


खबरें और भी हैं