व्यापार
18-Oct-2019

1 एशियाई बाजारों के मिल-जुले रूख के कारण घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार 18 अक्टूबर 2019 को गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। सेंसेक्स 81 अंकों की गिरावट के साथ 38,971 अंकों पर खुला। निफ्टी 7 अंकों की गिरावट के साथ 11,579 अंकों पर खुला। 2 पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि देश की विकास दर साल-दर-साल घटती जा रही है। इसे देखते हुए यह उम्मीद नहीं की जा सकती है कि भारत 2024 तक पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बन पाएगा, जैसा कि राजग सरकार ने वादा किया है। उन्होंने कहा कि भारत आर्थिक सुस्ती के चक्र में फंस गया है। 3 भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (प्डथ्) के तमाम दावों के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत विश्व की सर्वाधिक तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और इसे और तेजी से विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं 4 सरकार भारी छूट के साथ बाजार बिगाड़ने वाली कीमत पर उत्पादों को बेचे जाने के आरोपों को लेकर ई-कॉमर्स कंपनियों फ्लिपकार्ट और अमेजन की जांच कर रही है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 5 भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा है कि 11 नवंबर ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के लिए नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। इस कारण 4 से 10 नवंबर के बीच एमएनपी के लिए आवेदन नहीं लिए जाएंगे। ट्राई का कहना है कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद मोबाइल नंबर को एक ऑपरेटर से दूसरे ऑपरेटर पर बदलने में लगने वाला समय कम हो जाएगा।


खबरें और भी हैं