मंदसौर / मुल्तानपुरा के मुस्लिम समाज के लोगों ने एक ज्ञापन मुल्तानपुरा पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप राजोरिया को सोंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 15 जून को न्यूज़ 18 के कार्यक्रम आर पार की डिबेट में न्यूज एंकर अमीश देवगन ने जानबूझकर करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था के प्रतीक हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी की ।। एंकर अमीश देवगन ने यह जानते हुए कि हज़रत ख़्वाजा साहब देश ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाले हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आदि सभी धर्मों के मानने वालों के श्रद्धा के केंद्र है।अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया।जिससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए ज्ञापन देते समय अंजुमन सदर रशीद कोका सरपंच फारुख लक्कड़ अंजुमन सेकेट्री अनवर मलका इमाम फते मोहम्मद बरकाती इमाम हाफ़िज अफ़जल बरकाती इमाम हाफ़िज इक़बाल निज़ामी रफ़ीक गुल्ला इजहार मथारिया बाबू अशरफी भीलू भाई काना आदि मौजूद हुए।