राष्ट्रीय
19-Jun-2021

MP में कोरोना के बीच फिर चुनाव की तैयारी ! कोरोना काबू में आने के बाद अब बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 24 जून को बुलाई गई है। यह बैठक 3 साल बाद हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की अपनी नई टीम के साथ यह पहली बैठक होगी। इसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा करेंगे। दो पक्षों में जमकर मारपीट इंदौर शहर के अति संवेदनशील इलाके जिंसी में शनिवार सुबह बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों तरफ से जमकर पत्थर चलने लगे। बाजार में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी गई। बाजार में कर्फ्यू जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने दोनों तरफ के लोगों को पकड़कर मामले को शांत कराया। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। अस्पताल में भरा सीवरेज का पानी मानसून की पहली ही बारिश में रतलाम के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, मेल-फीमेल वार्ड और मानसिक रोगी वार्ड में अस्पताल की सीवरेज का पानी भर गया। अस्पताल के मानसिक रोगी वार्ड में मरीज सीवरेज के पानी में भीगते नजर आए। मरीज अपने बेड पर बैठकर पानी निकलने का इंतजार करते रहे। सीएम शिवराज सिंह को लिखा पत्र गुजरात और असम की नदियों में कोरोना वायरस मिलने से एमपी में भी चिंता फैल गयी है. इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने नर्मदा नदी सहित मध्य प्रदेश के जल स्रोतों की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है.


खबरें और भी हैं