राष्ट्रीय
17-Jul-2020

1 राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त का ऑडियो सामने आने के बाद राजनीति और गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और भाजपा नेता संजय जैन के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने केस दर्ज किया है। कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई। 2 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लद्दाख दौरे पर हैं। 15 जून को गलवान घाटी में चीन से झड़प में भारत के 20 जवानों के शहीद होने के बाद उनका पहला लद्दाख दौरा है। लद्दाख में उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की। सैन्य अभ्यास का जायजा लिया। 3 देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया है। महज तीन दिन में ही हमारे देश में 1 लाख से ज्यादा मरीज मिले। इससे पहले 8 से 9 लाख मरीज होने में भी तीन ही दिन लगे थे। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी 25 हजार के पार हो गया है। 4 मरीजों की संख्या में वृद्धि के बाद 12 राज्य अलग-अलग क्षेत्रों में दोबारा लॉकडाउन लगा चुके हैं. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी जगह कंटेनमेंट जोन में घर-घर जांच जरूरी है. 5 बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण राजनीतिक पार्टियां वर्चुअल रैली व्हाट्सएप ग्रुप व डोर टू डोर कैंपेन के सहारे ही मतदाताओं तक पहुंच पा रही हैं. जिस तरह कोरोना संक्रमण फैल रहा है उसके बीच सबसे बड़ी चर्चा यही है कि चुनाव होंगे या टाले जाएंगे. बिहार में 50 नेता संक्रमित हैं. 6 पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के निर्देशों को धता बताते हुए भारतीय राजनयिकों को कुलभूषण यादव के साथ बेफिक्री से बातचीत नहीं करने दी. पाकिस्तानी अफसर धमकी भरे अंदाज में पूरे समय मौजूद रहे. 7 भारत - चीन के बीच तनाव के बाद भारतीय सेना ने एक बयान में कहा है कि पूर्वी लद्दाख में सैनिकों को पीछे हटाना जटिल है. सबसे ज्यादा दिक्कत दो इलाकों में हो रही है. यहां चीन पुरानी स्थिति में लौटने को तैयार नहीं है. 8 कोरोना संकट के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित होने के 116 दिन बाद शुक्रवार से अमेरिका और शनिवार से फ्रांस भारत के लिए उड़ानें शुरू करेगा. यह उड़ान नियमित नहीं होंगी. 9 संयुक्त अरब अमीरात के आबू धाबी में कोरोना वैक्सीन के तीसरे और आखिरी चरण का ट्रायल शुरू हो गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन में सूचीबद्ध होने के बाद इस स्तर के ट्रायल का यह पहला मौका है. इसमें 18 से 60 वर्ष के 15 हजार वॉलिंटियर्स हिस्सा ले रहे हैं. 10 इस बीच शीर्ष 10 देशों में अनलॉक के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने लगी है. अमेरिका में 24 घंटे में 71 हजार मरीज मिले हैं. यहां पर 41 राज्यों में संक्रमण बढ़ रहा है, जिसके चलते अलर्ट का स्तर बढ़ाया गया है. दूसरी तरफ रूस ने कोरोना टेस्ट बढ़ाकर कोरोना पर नियंत्रण कर लिया है. 11 पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता कमर रियाज ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ख्वाजा आसिफ के खिलाफ ईशनिंदा की शिकायत की है. आसिफ ने कुछ दिन पहले संसद में अपने भाषण में कहा था कि कोई धर्म किसी दूसरे धर्म से बेहतर नहीं है, सभी बराबर हैं. 12 अमेरिका में 24 सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चिट्ठी लिखकर कहा है कि टिक टॉक समेत अन्य चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया जाए. उनका आरोप है कि टिक टॉक की मूल कंपनी बायटेडांस चीनी अधिकारियों से यूजर्स का डाटा शेयर कर रही है. 13 अमेरिका की मशहूर हस्तियों माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, अमेजन के बेजोस, टेस्ला के एलन मस्क, वारेन बफेट, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित कई बड़े लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए हैं.


खबरें और भी हैं