खेल
07-Nov-2019

1 पहले टी20 मैच में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश से दो-दो हाथ करने को फिर तैयार है. दोनों टीमों के बीच अब यह मैच गुरुवार (7 नवंबर) को राजकोट में खेला जाएगा. बांग्लादेश पहला मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. 2 कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा जब गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे तो वड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. वह 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी और विश्व क्रिकेट में यह उपलब्धि अपने नाम कराने वाले दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. 3 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली. सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर हुए सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के दिए 195 रन क टारगेट को महिला टीम इंडिया ने 43वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया और छह विकेट से जीत दर्ज की. 4 नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन के अपने चौथे मैच में मेजबान हैदराबाद एफसी को हरा दिया. बुधवार को यहां बालायोगी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए मैच में फॉरवर्ड मेक्सी बरेरो द्वारा पेनाल्टी पर 86वें मिनट में किए गए गोल की मदद से नॉर्थईस्ट ने हैदराबाद को 1-0 से मात दी. 5 वेस्टइंडीज ने पहले एकदिवसीय मैच में अफगानिस्तान को हरा दिया. बुधवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वेस्टइंडीज ने रोस्टन चेज (94) और शाई होप (नाबाद 77) के अर्धशतकों की मदद से अफगानिस्तान पर सात विकेट से जीत दर्ज की.


खबरें और भी हैं