शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने गए हितग्राही के साथ भाजपा सरपंच कैलाश पटेल ने लाठी-डंडों से की मारपीट। मामला इछावर थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुंडला का है। जहां स्वयंभू बाहुबली भाजपा सरपंच कैलाश पटेल की गुंडागर्दी की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती है। मुख्यमंत्री के गृह जिले में भाजपा का यह छूट भैया नेता आए दिन सत्ता के जोश में गरीबों औऱ दलितों पर लाठी-डंडे बरसाता है। सत्ता का संरक्षण होने के कारण सरपंच कैलाश पटेल गुंडागर्दी कर रहा है। इस भाजपा नेता द्वारा मारपीट का यह पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी इन नेताजी ने मारपीट जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इस आरोपी पर पहले से ही लगभग 3 मामले एट्रोसिटी एक्ट जान से मारने की धमकी व मारपीट के न्यायालय में विचाराधीन है। सीहोर के इछावर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम मुंडला का है। जहां शासकीय उचित मूल्य की दुकान सरपंच कैलाश पटेल के घर पर ही है और वही से राशन वितरित किया जाता है। जब शुक्रवार को करीब 11 बजे पीड़ित मांगीलाल मालवीय शासकीय राशन की दुकान पर राशन लेने गए तो सरपंच कैलाश पटेल ने जाति सूचक शब्द बोलते हुए और गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। 2 साल पहले इन्होंने मेरी पत्नी के हाथ पैर तोड़ दिए और अब मुझे भी मारा गांव में और मेरी पत्नी दोनो अकेले रहते है। मेरी जान को खतरा है। इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और कैलाश पटेल जैसे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएं। और जो गरीब के हक का अनाज खाने वाले है उनको जेल पहुंचाया जाए