शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया है। आत्मदाह का प्रयास करने वाले महिला और उसके पति का कहना था कि उनकी गांव में जमीन पर जबरन किसी ने कब्जा कर लिया है और उनके मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सुनवाई ना होने से परेशान इन दोनों ने कलेक्टर कार्यालय के अंदर पेट्रोल की बोतल लेकर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। महिला ने खुद पर पेट्रोल की बोतल लेकर अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया इससे हड़कंप मच गया। बाद में कलेक्टर और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों ही महिला पुरुष को समझाने का प्रयास किया। दरअसल शिवपुरी जिले के बामोरकलां की रहने वाली पीड़ित महिला और उसका पति जमीन संबंधी एक मामले की शिकायत लेकर कलेक्टर के पास आवेदन देने पहुंचे थे। दंपति ने रो-रोकर अधिकारियों के समक्ष अपनी व्यथा को सुनाया लेकिन जब अधिकारियों ने उन्हें यहाँ भी केवल कार्रवाई का आश्वासन दिया तो महिला ने अपना आपा खो दिया।