कुमकुम भाग्य’ की पुरानी आलिया अब इस सीरियल में आएंगी नजर टीवी सीरियल्स बिना विलेन या नेगेटिव किरदार के अधूरा है. नेगेटिव किरदार ही जो शो को दिलचस्प बनाते हैं और शो में मसालेदार फ्लेवर के साथ दर्शकों को अपनी ओर खींचते हैं. इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे शो ‘अपनापन: बदलते रिश्तों का बंधन’ टीआरपी की रेस में शामिल है और दर्शक भी शो को काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि, अब इस शो को दिलचस्प बनाने के लिए टीवी की मशहूर विलेन की एंट्री होने वाली है. साउथ सुपरस्टार विक्रम ने अपनी हार्ट अटैक की खबरों को बताया फेक साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. इतना ही नहीं खबर यह भी आई थी कि एक्टर विक्रम को हार्ट अटैक आया है. अब अभिनेता ने अपनी स्वास्थ्य की इन सब खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे फेक बताया है. साउथ एक्टर विक्रम ने अपने हार्ट अटैक की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. 19 साल की उम्र में चैट शो होस्ट करने जा रही हैं अनुष्का सेन मनोरंजन जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अनुष्का सेन (Anushka Sen) जल्द ही एक चैट शो को होस्ट करने जा रही हैं. जी हां! महज 19 साल की उम्र में अनुष्का सेन टीवी होस्ट बनेंगी और बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी से सवाल करेंगी. उनके चैट शो का नाम है ‘नॉट जस्ट ए चैट शो’ (Not Just A Chat Show). अनुष्का ने अपनी पहली गेस्ट के साथ शूटिंग पूरी कर ली फ्लोरल ड्रेस में कैफे के बाहर स्पॉट हुईं आकांक्षा पुरी बॉलीवुड और पॉप सिंगर मीका सिंह के स्वयंवर में नजर आ रहीं टीवी स्टार आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) को हाल में मुंबई में अंधेरी के बाहर एक कैफे में स्पॉट किया गया. अंकाक्षा, अपने दोस्तों स्टेबिन (Stebin Ben)और उनकी गर्लफ्रेंड नुपुर सेनन के साथ नजर आई थीं.दोस्तों के साथ अंकाक्षा फ्लोरल ड्रेस में चिल करने अँधेरी के एक कैफे आई थीं.फोटोज में अंकाक्षा मुस्कुराती और चिल मोड में पोज करती दिख रही हैं.उनका ये लुक देख मीका सिंह के भी होश उड़ जाएंगे.