1 शहर में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन सतत प्रयासरत है। जिसके चलते रविवार 21 जून को शहर में फिर एक दिन के लिए टोटल लॉक डाउन रहेगा। इस बार और भी प्रतिबंध लगाए गए है, जिसके चलते रविवार २१ जून को किराना, जनरल स्टोर्स, फल, सब्जी की दुकानें भी बंद रहेगी। इसके अलावा दो पहिया वा चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें। अनलॉक वन के तहत इस बार भी तीसरे रविवार २१ जून को टोटल लॉक डाउन के आदेश कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने जारी किए है। २१ जून रविवार को होने वाले टोटल लॉक डाउन में फल, सब्जी, जनरल स्टोर्स, किराना दुकानों को भी बंद किया जाएगा। 2 आरटीओ कार्यालय में धीरे-धीरे कामकाज अपनी पटरी पर लौट रहा है पर अब तक वह काम शुरू नहीं हो पाया है जिसके लिये सबसे लंबी कतार लगती है। वह है यह है कि नये लर्निंग और परमानेंट ड्राईविंग लाइसेंस नहीं बन रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस माह के अंत तक या जुलाई माह के पहले सप्ताह से नये ड्राईविंग लाइसेंस बनाये जाने लगेंगे। जानकारी के अनुसार सिर्फ आवेदक ही अंदर आ सकेगा। लर्निंग टेस्ट के लिए टैब को विभाग के लोग ही ऑपरेट करेंगे। इसमें आवेदक को दूर से ही जवाब देना होगा, जिसे अधिकारी क्लिक करेंगे। 3 स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये निजी स्कूलों द्वारा संचालित की जा रही ऑन लाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी है। यह रोक तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।राज्य शासन ने अब ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन की समय अवधि निर्धारित करते हुए प्री-प्रायमरी और प्राथमिक कक्षाओं के ऑनलाइन संचालन पर पूर्णतरू प्रतिबंध लगाया है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी आदेश अनुसार कक्षा ६ से ८ तक ही ऑनलाइन कक्षाएँ प्रतिदिन २ सत्र में अधिकतम ३० से ४५ मिनट प्रति सत्र ही आयोजित की जा सकेंगी। 4 ये दो दोस्तों के बीच बिजनेस पाटर्नर, लालच और धोखे की कहानी है। 25 साल पुराने दोस्त को 25 लाख रुपए के चलते धोखा दे दिया। अब हालात ऐसे बन गए कि दोस्त का फोन तक नहीं उठाता। मामला पुलिस तक पहुंच गया। दोस्त की चालबाजी और धोखे से हैरान पीडि़त ने जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। शुभम साई एन्क्लेव शास्त्रीब्रिज नेपियर टाउन निवासी अतुल पांडे ने शिकायत कर बताया कि छतरपुर निवासी उज्जवल से 25 वर्षों से दोस्ती है। 12 जनवरी को उसने कॉल कर बताया कि 15 लाख में रेत डम्प मिलेगा और एक महीने में बेचने पर चार लाख का फायदा होगा। 13 जनवरी को आरटीजीएस के माध्यम से 15 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिया। पर उसे अब तक कुछ नहीं मिला है। 5 शहर में कोरोना वायरस संक्रमण की आड़ में लोगों से अवैध वसूली की जा रही है। नरसिंह वार्ड के नरसिंह मंदिर इलाके में तीन चार महिलाओं के एक समूह ने घर-घर जाकर महिलाओं को यह समझाया कि नर्मदा चेरीटेबल फाउंडेशन के द्वारा लॉक डाउन में लोगों को अनाज बांटा जाएगा। अनाज बांटने के लिये महिलाओं ने 50 रूपये जमा करने की शर्त रखी और बकायदा उसकी रसीद भी दी। गौरतलब है शासन स्वयं ही अनाज बांट रहा है। पर शातिर तत्व लॉक डाउन में बर्बाद हो चुके लोगों केा ही नोच रहे हैं। गौरतलब है कि शासन किसी मान्यता प्राप्त संगठन से अनाज नहीं बंटवा रहा है।र 6 जबलपुर में नर्मदा नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे कारोबारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है, ग्वारीघाट के ललपुर क्षेत्र में रेत निकाल रहे अवैध कारोबारियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, हमले में ग्वारीघाट थाना के एक एएसआई के शरीर पर गंभीर चोटें आई है।पुलिस ते त्वरित कार्रवाई करते हुए एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। 7 जबलपुर स्थित गोरखपुर क्षेत्र में रहने वाली महिला सड़क पर लड़ रही गायों की चपेट में आ गई, जिससे आई गंभीर चोटों के कारण मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बहना मोहल्ला गोरखपुर निवासी महिला प्रभादेवी पिल्ले उम्र 53 वर्ष को दो दिन पहले सड़क पर अचानक गाय लड़ पड़ी जिसकी चपेट में आने से प्रभादेवी के शरीर पर गंभीर चोटें आई। 8 जबलपुर से रीवा के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी का इतजार 1 जुलाई को खत्म हो जाएगा। आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे मुख्यालय द्वारा लोकप्रिय ट्रेन कहीं जाने वाली जबलपुर रीवा जबलपुर सटल को 1 जुलाई से चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन को चलाने के लिए सभी तैयारियां शुरू हो गई हैं।लॉक डाउन के बाद ट्रेनों के संचालन और उनकी टाइमिंग को लेकर हर कोई जानकारी चाहता है। लेकिन रेलवे द्वारा थोड़ी थोड़ी जानकारी प्रसारित की जा रही है। जबलपुर से चलने वाली सैकड़ों ट्रेनों में शामिल जबलपुर रीवा जबलपुर शटल को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे, किन्तु रेलवे ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी । 9 प्रति गुरुवार परशुराम धाम ग्वारिघाट में होने बाली भगवान परशुराम महाआरती में आज चाइना के हमले में शहीदों को मौन श्रद्धांजली अर्पित करते हुये सभी भक्तों ने माँ नर्मदा तट में भगवान परशुराम के समक्ष यह संकल्प लिया की हमारी राष्ट्रभूमि की रक्षा करते हुये जो 20 सेनानी शहीद हुये हैं वो भी राष्ट्र के किसी माँ के बेटे किसी बहन के भाई व किसी के माँग का सिन्दूर थे और उन्होने सम्पूर्ण राष्ट्रवासियों की रक्षा के लिये अपने प्राण भारत माता के चरणों में अर्पण कर दिये। 10 पंडित मोती लाल नेहरू वार्ड के पार्षद ताहिर अली के द्वारा अपने साथियों के सात दोपहर 1 बजे गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी करने वाले के खिलाफ गोहलपुर थाने में अमिश देवगन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई व उस डिबेट की एक सीडी भी थाना प्रभारी रविन्द्र गौतम को सौपी तुरत एफआईआर की मांग की इस अवसर पर पार्षद ताहिर अली के सात शेख फारुख ,अराफात खान,मंगन चाचा, मजहर उस्मानी,शौकत खान,दिलशाद ,बाबा, शकील अंसारी,साबिर ,रहीम, इमरान पोशाक, साजिद खान आदि उपस्तित थे 11 चीन के कायराना हमले में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को कई संगठनों द्वारा व संस्थाओं द्वारा श्रद्धांजलि दी । जबलपुर में व्यपारियो ने जनाक्रोश संघठन के साथ मिलकर चीनी वस्तुओ का बहिष्कार करते हुए राष्ट्रपति का पुतला दहन किया ,और चीन के खिलाफ नारेबाजी की 12 पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं शराब की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर अगम जैन , प्रभारी न.पु.अ अधारताल रोहित काशवानी के मार्ग निर्देशन मंे थाना अधारताल पुलिस के द्वारा 200 बोतल एवं 100 पाव देशी शराब पकड़ी गई है, 3 आरोपियों को मय वाहन के गिरफ्तार किया गया है।