क्षेत्रीय
17-Aug-2020

देश मे कोरोना महामारी के चलते स्वतंत्रता दिवस बेहद सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा था । और मनाया भी गया लेकिन मध्यप्रदेश के इछावर तहसील मे एक गांव रामगढ़ ऐसा भी जहाँ साथ आन - बान - शान के प्रतीत राष्ट्र ध्वज तिरंगे को उल्टा फहराया । बताया जा रहा है कि एक निजि कंपनी ने यह तमाशा भोले - भाले ग्रामीणों को एकत्रित कर किया जिसमे महिलाएं भी बढ़ी संख्या मे मौजूद थी । ग्रामीण अपनी देहाती भाषा मे बताते हैं कि कोई मिथिलेश नगर कंपनी दिल्ली वाले अतुल अग्रवाल ने 400 एकड़ जमीन खरीदी है कंपनी के कर्मचारी एवं अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे


खबरें और भी हैं