कमलनाथ सरकार की भूमाफिया मुक्क्त मध्यप्रदेश मुहिम का असर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के ग्रह क्षेत्र बुदनी में भूमाफियों पर शासन ने चलाया जेसीवी का पंजा इंदौर भोपल रोड़ पर भूमाफियों द्वारा हाइवे रोड़ के किनारे तक अपनी दुकानें बड़ा कर रोड जाम की स्थिति पैदा कर दी इसी को लेकर एसडीएम के के रावत तहसीलदार प्रकाश चंद्र पांडे एवं एसडीओपी मंजू चौहान नसरुल्लागंज थाना प्रभारी पंकज दीवान गोपालपुर थाना प्रभारी उषा मारवी सहित भारी राजस्व पुलिस बल ने अतिक्रमण तोड़ने की मोहिम की शुरू मामला नसरुल्लागंज का शासन के आदेश अनुसार आज नसरुल्लागंज नगर में अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद नसरुल्लागंज द्वारा मुख्य मार्ग इंदौर-भोपाल रोड के दोनों तरफ 45-45 की नपती कर निशान लगाए हैं।